1 रुपये से कम का ये पेनी स्टॉक BSE से होगा डीलिस्ट, प्रमोटर्स लेंगे पूरा कंट्रोल, पब्लिक से खरीदेंगे 9157988 शेयर
एक रुपये से कम का पेनी स्टॉक CES limited डीलिस्ट होने वाला है. कंपनी के प्रमोटर्स ने पब्लिक के पास मौजूद शेयरों को खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए उसे बोर्ड और बीएसई की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, अब प्रक्रिया शुरू होने वाली है. तो क्या है कंपनी का मकसद जानें पूरी डिटेल.

CES limited share delisting: हैदराबाद की जानी-मानी आईटी और आईटीईएस कंपनी CES लिमिटेड ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने शेयरों को BSE लिमिटेड से डीलिस्ट करने का ऐलान किया है. कंपनी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास मौजूद कंपनी के 25.16% शेयर, यानी 91,57,988 इक्विटी शेयरों को खरीदेगी. इसका मकसद प्रमोटर्स का कंपनी का पूर्ण स्वामित्व हासिल करना है. अभी उनके पास कंपनी की 74.84% हिस्सेदारी है.
कंपनी के प्रमोटर्स वेंकटेश्वर राव दवारापल्ली और श्रीवानी कंचरला, इस डीलिस्टिंग प्रक्रिया को पूरा करेंगी, जबकि इसका प्रबंधन फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड कर रहा है. इस डीलिस्टिंग के जरिए कंपनी को ज्यादा ऑपरेशनल लचीलापन देना, लिस्टिंग से जुड़े खर्चों को कम करना और नए भौगोलिक क्षेत्रों व जोखिम भरे बिजनेस प्लान्स में विस्तार करना है. यह प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई, जब प्रमोटर्स ने इस बारे में बात की थी. एक स्वतंत्र वैल्यूएटर और कंपनी सेक्रेटरी की गहन जांच के बाद, प्रत्येक शेयर का फ्लोर प्राइस 92.36 रुपये तय किया गया है.
बोर्ड और बीएसई की मिली थी मंजूरी
8 जनवरी, 2025 को बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और शेयरहोल्डर्स ने भी पोस्टल बैलट व ई-वोटिंग के जरिए इसे 100% समर्थन दिया था. वहीं बीएसई ने 15 जुलाई, 2025 को इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. यह ऑफर निवेशकों के लिए खास है क्योंकि रिवर्स बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए शेयरों की कीमत तय होगी, जो बाजार की अस्थिरता में तुरंत नकदी प्रदान करेगी.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और शेयर के हाल
CES लिमिटेड की मार्केट कैप 6 लाख रुपये है, और इसका शेयर आखिरी बार अक्टूबर 2024 में 0.44 रुपये पर ट्रेड हुआ था. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 0.44 रुपये और लो लेवल 0.30 रुपये रहा. कंपनी का पीई रेशियो 0.06x, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 14% और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 17% है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 522 करोड़ रुपये की नेट सेल्स, 44 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: Jio Blackrock मुकेश अंबानी का असली इम्तिहान, 29 वें नंबर पर कंपनी, SBI-ICICI दूर की कौड़ी
क्या है CES लिमिटेड का कारोबार?
CES लिमिटेड, जिसे पहले सर्व ऑल एंटरप्राइज सॉल्यूशंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, इसकी स्थापना 1985 में हुई थी. यह मिड साइज की ग्लोबल कंपनियों के लिए बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) का काम करती है. कंपनी कई सेवाएं प्रदान करती है, जिनमें ऑल्टरनेटिव ऐसेट मैनेजमेंट, बैंकिंग, रिटेल, लोन प्रोसेसिंग, फ्रॉड प्रिवेंशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड सर्विसेज, डेटा एनालिटिक्स, कैश रिकॉन्सिलिएशन और वेब हार्वेस्टिंग शामिल है. इसका हेडक्वार्टर हैदराबाद में है, जबकि कंपनी के डिलीवरी सेंटर चेन्नई, विशाखापत्तनम और यूरोप, उत्तरी अमेरिका व मिडिल ईस्ट में हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस तेल कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, इतने दिनों में 19 फीसदी चढ़ा है शेयर, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

इस सोलर कंपनी की NHPC के साथ बड़ी डील, लगाएगी बैटरी स्टोरेज प्लांट, 14 हजार करोड़ है कमाई

इन 4 वजहों से टूटा बाजार, Nifty 25,000 के नीचे फिसला, निवेशकों में मची खलबली!
