1 फरवरी रविवार को BSE-NSE की तरह MSE पर होगी ट्रेडिंग, बजट के दिन खुला रहेगा बाजार, देखें टाइमिंग
भारत के शेयर बाजार में नया बदलाव आ रहा है. मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज (MSE) ने ऐलान किया है कि यूनियन बजट 2026 के दिन 1 फरवरी 2026 (रविवार) को भी लाइव ट्रेडिंग होगी. BSE और NSE की तरह MSE भी बजट के दिन पर निवेशकों को ट्रेडिंग का मौका देगा. यह नए एक्सचेंज की मजबूत शुरुआत है, जो NSE-BSE के दबदबे को चुनौती देने की तैयारी में है.
Market Open On 1 Feb: भारत में स्टॉक मार्केट की दुनिया में एक नया बदलाव आ रहा है. मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSE) ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2026 को यूनियन बजट पेश होने के दिन यह भी लाइव ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा. यह दिन रविवार का है, लेकिन बजट को देखते हुए BSE और NSE की तरह MSE भी ट्रेडिंग सेशन चला रहा है. यह नए एक्सचेंज के लिए एक बड़ा कदम है, जो NSE-BSE के दबदबे को चुनौती देने की तैयारी में है.
बजट दिन पर ट्रेडिंग का ऐलान
MSE ने 19 जनवरी को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया है कि यूनियन बजट 2026 के कारण 1 फरवरी को लाइव ट्रेडिंग होगी. ट्रेडिंग का समय सामान्य रहेगा – प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे से 9:08 बजे तक और नॉर्मल ट्रेडिंग सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक. इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी खुला रहेगा. क्लियरिंग और सेटलमेंट MSE की सब्सिडियरी MCCIL (मेट्रोपॉलिटन क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) संभालेगी. BSE और NSE ने भी पहले ही इसी तरह का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: इन पांच कंपनियों पर रखें नजर, 59% तक पहुंचा प्रॉफिट मार्जिन, 5 साल में 3323% तक रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो
नए एक्सचेंज की शुरुआत और 130 स्टॉक्स पर फोकस
CNBC-Awaaz के अनुसार, MSE 27 जनवरी 2026 से लाइव ट्रेडिंग शुरू करेगा. शुरुआत में 130 स्टॉक्स में ट्रेडिंग होगी. लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए MSE ने एक खास योजना बनाई है, जिसमें मार्केट मेकर्स को नियुक्त किया जाएगा. ये मार्केट मेकर्स ट्रेडिंग में सपोर्ट देंगे ताकि खरीद-बिक्री आसान हो. यह कदम नए एक्सचेंज के लिए जरूरी है, क्योंकि लिक्विडिटी की कमी बड़ी चुनौती रहती है.
फंडिंग और बाजार हिस्सेदारी की चुनौती
MSE ने दिसंबर 2024 और अगस्त 2025 में दो चरणों में कुल 1,240 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें प्रमुख ब्रोकरेज हाउस जैसे Groww और Zerodha ने हिस्सा लिया. लेकिन NSE-BSE का दबदबा तोड़ना आसान नहीं. कैश सेगमेंट में NSE की हिस्सेदारी 90-92% और BSE की 8-10% है. F&O में NSE की 95% और BSE की 5% हिस्सेदारी है, जबकि इंडेक्स F&O में NSE 80% और BSE 20% पर है. MSE के लिए यह बड़ा टास्क है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.