2026 में 15 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, 8 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, देखें पूरी लिस्ट

साल 2025 खत्म होने में चंद हफ्ते बाकी हैं और NSE ने 2026 की ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेगा. मार्च में सबसे ज्यादा तीन दिन बाजार बंद रहेंगे. होली, दीवाली, गणतंत्र दिवस से क्रिसमस तक के त्योहारों में ट्रेडिंग ब्रेक मिलेगा.

List of Holidays in Share Market: साल 2025 खत्म होने में अब बस कुछ हफ्ते बाकी हैं और निवेशकों के लिए बड़ी खबर आ गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे की आधिकारिक लिस्ट जारी कर दी है. अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेगा, जो इस साल से एक दिन ज्यादा है. इन छुट्टियों में गणतंत्र दिवस, होली, दिवाली से जुड़े त्योहार और क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार शामिल हैं. सबसे खास बात यह कि मार्च में सबसे ज्यादा तीन छुट्टियां हैं, जबकि अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर में दो-दो दिन बाजार बंद रहेगा. अगर आप ट्रेडिंग प्लान कर रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए जरूरी हो सकता है. वरना एक्सपायरी, सेटलमेंट या पोर्टफोलियो में दिक्कत हो सकती है.

2026 में बाजार बंद रहने वाले मुख्य दिन

तारीखदिनछुट्टी की वजह
26 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवस
03 मार्च 2026मंगलवारहोली
26 मार्च 2026गुरुवारश्री राम नवमी
31 मार्च 2026मंगलवारश्री महावीर जयंती
03 अप्रैल 2026शुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैल 2026मंगलवारडॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
01 मई 2026शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
28 मई 2026गुरुवारबकरीद
26 जून 2026शुक्रवारमुहर्रम
14 सितंबर 2026सोमवारगणेश चतुर्थी
02 अक्टूबर 2026शुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
20 अक्टूबर 2026मंगलवारदशहरा
10 नवंबर 2026मंगलवारदिवाली (बलिप्रतिपदा)
24 नवंबर 2026मंगलवारप्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबर 2026शुक्रवारक्रिसमस

NSE और BSE दोनों में इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी सेगमेंट में ये 15 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. इनमें राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं. इनके अलावा बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है.

Weekend पर पड़ने वाली छुट्टियां

कुछ बड़े त्योहार 2026 में वीकेंड पर आ रहे हैं, इसलिए इनकी वजह से अतिरिक्त ट्रेडिंग छुट्टी नहीं होगी.

इन दिनों बाजार वैसे भी बंद रहता, इसलिए निवेशकों को कोई अतिरिक्त ब्रेक नहीं मिलेगा.

मुहूर्त ट्रेडिंग की खास जानकारी

दिवाली लक्ष्मी पूजन रविवार 8 नवंबर 2026 को होने से बाजार बंद रहेगा, लेकिन इस दिन विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा. यह एक घंटे का शुभ सत्र होता है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. मुहूर्त ट्रेडिंग का सटीक समय NSE बाद में घोषित करेगा, लेकिन यह शाम के समय आयोजित होता है.

Latest Stories

IOC से लेकर Dr Lal तक, अगले हफ्ते इन शेयरों पर रखें नजर, कहीं होगा स्टॉक स्प्लिट, तो कहीं बंटेगा बोनस और डिविडेंड

2026 तक SpaceTech से बदलेगी कमाई की तस्वीर! ये 3 स्मॉलकैप कंपनियां बन सकती हैं मल्टीबैगर, 5 साल में 1700 % तक का रिटर्न

SBI का शेयर लगातार 5वें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर, क्या अभी दांव लगाना होगा मुनाफे का सौदा?

सेमीकंडक्टर रेस का असली हीरो पानी! डेटा सेंटर–सोलर–चिप तीनों की धड़कन बन चुके ये दो ‘वॉटर रॉकेट’

11 दिसंबर तक विदेशी निवेशक ने ₹17,955 करोड़ की बिकवाली, DII ने की ₹36,101 करोड़ की खरीदारी

बड़े स्टॉक्स को भूल जाइए! असली धमाका तो इन मिड-कैप रॉकेट्स में… 6x PE पर छुपे बैठे 3 इंफ्रा रॉकेट, ऑर्डर बुक भी दमदार