Stock Market Live : सुबह के उछाल के बाद Nifty-Sensex लाल निशान में बंद, ऑटो सेक्टर में गिरावट
पिछले सप्ताह शुक्रवार और इस सप्ताह सोमवार को बाजार में जो जबरदस्त तेजी का रुख दिखा, आज वह थम गया. कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ शुरू हुई. लेकिन, दिन खत्म होने तक ऊपर के लेवल पर जबरदस्त प्रॉफिट बुकिंग हुई, जिससे बाजार आखिर में लाल निशान में बंद हुआ.
Summary
- सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट
- NSE में 127 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
- BSE में 373 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
- सेंसेक्स 106 और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद
Live Coverage
-
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट
मंगलवार को सेक्टोरल इंडेक्स में 7 लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.28% की गिरावट निफ्टी ऑटो में देखी गई. इसके अलावा निफ्टी में 0.03% की गिरावट आई.वहीं, इस दौरान बढ़ने वाले स्टॉक्स में सबसे ज्यादा 1.07
% की तेजी निफ्टी आईटी में देखी गई. -
NSE में 127 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
मंगलवार को एनएसई में 2,880 स्टॉक्स में कारोबार हुआ. इनमें से 1,635 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए और 1,165 लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान 76 स्टॉक एक साल (52 वीक) के हाई पर रहे, जबकि 37 एक साल के लो लेवल पर आ गए. इस दौरान 127 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा और 50 लोअर सर्किट में बंद हुए.
-
BSE में 373 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
मंगलवार को बीएसई में 4,031 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,288 बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, 1,634 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान 215 स्टॉक्स 52 वीक के हाई पर रहे. इसी तरह 53 स्टॉक्स 52 वीक के लो पर चले गए. इस दौरान 373 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा और 237 स्टॉक्स मे लोअर सर्किट लगा.
-
सेंसेक्स 106 और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद
सोमवार को बाजार में आई जबरदस्त तेजी के बाद मंगलवार को भी बाजार अच्छे उछाल के साथ खुला. हालांकि, कारोबार जब खत्म हुआ, तो अपर लेवल पर हुई बिकवाली के चलते सेंसेक्स 0.13% की गिरावट के साथ 80,004.06 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह निफ्टी 0.11% की गिरावट के साथ 24,194.50 अंक पर बंद हुआ.
-
भारत की वेदांता की मूल कंपनी को लेकर वेदांता रिसोर्स को लेकर बड़ी खबर आई है. ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेज ने 2028 में बकाया लोन के रि-फाइनेंस के लिए दो प्लान्ड डॉलर बांड के लिए 80 करोड़ डॉलर की बोलियां स्वीकार किया है.
-
FMCG के शेयरों में आई बहार
आज FMCG के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी FMCG इंडेक्स फिलहाल 1 फीसदी ऊपर है. इस इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस इंडेक्स में शामिल MARICO के शेयर 3 फीसदी उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
-
SBI Card पर ब्रोकरेज की आई राय
ब्रोकरेज हाउस: मॉर्गन स्टैनली
रेटिंग: इक्वल वेट
टारगेट प्राइस: 650 रुपये प्रति शेयर -
DLF पर आई ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस: मॉर्गन स्टैनली
रेटिंग: इक्वल वेट
टारगेट प्राइस: 910 रुपये प्रति शेयर -
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लुढ़के
आज बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 2,173 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
Triveni Turbine के शेयरों में आई 9 फीसदी से ज्यादा की आई तेजी
आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ ही देर में पिछले 2 कारोबारी दिन के तेजी पर ब्रेक लग गया. लेकिन इस गिरावट में एक शेयर धमाल मचा रहा है. इस शेयर में फिलहाल 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी जा रही है.
-
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयरों में गिरावट
आज बाजार में मुनाफावसूली देखी जा रही है. आज के कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.71 फीसदी गिरावट के साथ 602 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
ऑटो के शेयर दबाव में
आज के कारोबार में ऑटो के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में आजा आधा फीसदी गिरावट में नजर आ रहा है. इस इंडेक्स में शामिल बजाज ऑटो में 1.77 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके शेयर फिलहाल 9,245 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
बाजार में मुनाफावसूली हावी
आज बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. लेकिन कुछ ही देर में बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 166 अंक लुढ़कर 79,940 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 58 अंक फिसलकर 24,167 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
-
वोडाफोन आइडिया के शेयर बने रॉकेट
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज के कारोबार में 10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. दरअसल,कैबिनेट ने दूरसंचार कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम खरीद के लिए बैंक गारंटी (BG) देने की अनिवार्यता खत्म करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. यह छूट उन स्पेक्ट्रम खरीद पर लागू होगी जो 2022 तक की गई हैं.
-
IT के शेयरों में जबरदस्त उछाल
शुरुआती कारोबार में बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इस तेजी का सबसे ज्यादा असर निफ्टी आईटी इंडेक्स पर देखने को मिल रहा है. इस इंडेक्स में शामिल इंफोसिस के शेयर 1.91 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
-
तेजी के साथ बाजार खुला
आज भारतीय शेयर शानदार तेजी में खुलता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 276 अंक बढ़कर 80,2394 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 93 अंक उछलकर 24,316 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी में वहीं, 22 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान ऑटो के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
एसबीआई (SBI) पर बड़ी अपडेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगले चार महीनों में 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 12,000 करोड़ रुपये) अंतरराष्ट्रीय कामकाज में लगाने की योजना बनाई है. बैंक ने 500 मिलियन डॉलर बॉन्ड्स के जरिए जुटाए हैं. इसके साथ ही, 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) सिंडिकेटेड लोन के माध्यम से जुटाए हैं
-
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों पर रखें नजर
HUL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यह फैसला किया है कि कंपनी के आइसक्रीम कारोबार को अलग करके एक नई स्वतंत्र कंपनी के रूप में बनाया जाएगा। यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी, यानी इसके शेयरों की खरीद-बिक्री की जा सकेगी. इस फैसले के मुताबिक, जिन लोगों के पास HUL के शेयर हैं, उन्हें नई कंपनी के भी शेयर उसी अनुपात में दिए जाएंगे, जितने उनके पास HUL के शेयर हैं.
-
इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
कल बाजार में जोरदार तेजी देखी गई थी. आज के कारोबार में इन चुनिंदा शेयरों पर सभी की निगाहें रहेंगी. इन शेयरों में Adani Group stocks, Hindustan Unilever, Coal India, Vedanta, SBI, Tata Consumer Products, HDFC Life, Wipro, Ashoka Buildcon, Bhel और Lupin शामिल हैं.
-
अमेरिकी बाजार का हाल
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज लगातार दूसरे सत्र में 1 फीसदी बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एसएंडपी लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ, जो सोमवार की सुबह इंट्राडे रिकॉर्ड को छूने के बाद 0.3 फीसदी अधिक रहा. नैस्डैक कंपोजिट में 0.3 फीसदी की बढ़त हुई और यह अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया.
-
एशियाई बाजारों का हाल
आज गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 62 अंक गिरकर 24,287 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
निक्केई में 575 अंकों की कमजोरी देखी जा रही है.
हैंग सेंग 13.84 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 193 अंकों की गिरावट में ट्रेड कर रहा है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.66 फीसदी लुढ़कर कारोबार कर रहा है.
कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.