HDFC-ICICI समेत 6 कंपनियों ने निवेशकों को दिया झटका, 70000 करोड़ से ज्यादा डुबोए; इन कंपनियों ने संभाला मुनाफे का मोर्चा
बीते हफ्ते शेयर बाजार की चाल कुछ दिग्गज कंपनियों के लिए भारी पड़ गई. टॉप-10 की लिस्ट में शामिल कई दिग्गजों की वैल्यू में बड़ा नुकसान देखने को मिला, जबकि कुछ कंपनियों ने खुद को नुकसान से बचा लिया. जानिए इस उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में किन पर गिरी गाज...

Market Cap of 10 companies: बीते हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के असर से देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में कुल 70,325.5 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस नुकसान में सबसे ज्यादा मार HDFC Bank और ICICI Bank को झेलनी पड़ी. वहीं, कुछ दिग्गज कंपनियों ने इस उतार-चढ़ाव के बीच भी बाजार में मजबूती दिखाई.
HDFC और ICICI Bank सबसे बड़े लूजर
- HDFC Bank का मार्केट कैप ₹19,284.8 करोड़ घटकर ₹15.25 लाख करोड़ रह गया.
- ICICI Bank की वैल्यूएशन ₹13,566.92 करोड़ घटकर ₹10.29 लाख करोड़ पहुंच गई.
- Bajaj Finance को भी ₹13,236.44 करोड़ का झटका लगा और उसका कुल मर्केट कैप ₹5.74 लाख करोड़ हो गया.
- LIC की पूंजी ₹10,246.49 करोड़ घटकर ₹5.95 लाख करोड़ पर आ गई.
- TCS ने ₹8,032.15 करोड़ की गिरावट झेली और अब उसका मार्केट कैप ₹12.37 लाख करोड़ है.
- Bharti Airtel को ₹5,958.7 करोड़ का नुकसान हुआ और वह अब ₹11.50 लाख करोड़ पर है.
किन कंपनियों ने दिखाई मजबूती?
- Reliance Industries की वैल्यू ₹15,359.36 करोड़ बढ़कर ₹20.66 लाख करोड़ हो गई और वह सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही.
- Infosys ने भी ₹13,127.51 करोड़ की बढ़त दर्ज की और उसका मार्केट कैप ₹6.81 लाख करोड़ पहुंच गया.
- Hindustan Unilever की वैल्यू ₹7,906.37 करोड़ बढ़कर ₹5.49 लाख करोड़ हो गई.
- State Bank of India का मार्केट कैप ₹5,756.38 करोड़ बढ़कर ₹7.24 लाख करोड़ पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: Jane street के बाद SEBI ने की एक और कार्रवाई! इस कंपनी पर ठोका 55 लाख रुपये का जुर्माना, ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी
टॉप-10 की रैंकिंग में बदलाव नहीं
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, SBI, Infosys, LIC, Bajaj Finance और Hindustan Unilever का स्थान है. यह गिरावट बताती है कि बाजार का मूड फिलहाल थोड़ा कमजोर है, खासकर बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में. अब निवेशकों की नजरें जुलाई के दूसरे हफ्ते के कारोबार पर टिकी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Stock Market Alert: Tata से DMart तक, 7 जुलाई को इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल; देखें पूरी लिस्ट

14590 करोड़ रुपये डालने के बाद FPI का शेयर मार्केट से यू-टर्न, इन संकेतों से समझें आगे क्या होगा

20 रुपये सस्ता ये स्टॉक सोमवार को रह सकता है चर्चा में, मिल गया है सरकारी टेंडर, कंपनी ने किया मुनाफे का दावा
