Market Outlook 27 Nov: दिसंबर सीरीज की धांसू ओपनिंग, Nifty में ओपन-लो रिवर्सल; नया बुल लेग शुरू
दिसंबर सीरीज की दमदार शुरुआत के साथ Nifty ने ओपन-लो रिवर्सल बनाते हुए तेज उछाल दिखाया और 26,200 के ऊपर बंद हुआ. बैंकिंग, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूत खरीदारी दिखी, जबकि एक्सपर्ट्स के अनुसार 26,300 के ऊपर इंडेक्स नए ऑल-टाइम हाई की ओर बढ़ सकता है. शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है और मार्केट ब्रेड्थ भी मजबूत बनी हुई है.
दिसंबर एक्सपायरी सीरीज के पहले ही दिन बाजार में जोरदार तेजी का माहौल बना है. Nifty ने सेशन के पहले ही मिनट से मजबूत रिकवरी दिखाई और 26,205 पर 1.14% की मजबूती के साथ बंद हुआ. ओपन-लो फॉर्मेशन ने सेशन की दिशा शुरुआत में ही तय कर दी, जहां खरीदारों ने शुरुआती रुख को मजबूत सपोर्ट की तरह डिफेंड किया.
20-DEMA से रिबाउंड
Nifty का यह ओपन-लो पैटर्न ठीक 20-DEMA के पास बना, जो शॉर्ट-टर्म ट्रेंड के सम्मान को दर्शाता है. इंडेक्स ने इस डायनेमिक सपोर्ट से तेज रिबाउंड दिखाते हुए एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया और 16 अक्टूबर के बाद दूसरी सबसे ऊंची क्लोजिंग के साथ शॉर्ट-टर्म सेंटीमेंट को फिर से पॉजिटिव कर दिया. मेजर हेवीवेट्स HDFC Bank, Reliance और ICICI Bank ने इंडेक्स को स्थिरता और ताकत दोनों दी. करीब 30% इंडेक्स वेट वाले इन तीनों शेयरों की मजबूती ने इस रैली को दिशा दी.
Bank Nifty में रेंज ब्रेकआउट
पिछले 7 सेशंस से 58,605–59,440 की रेंज में कंसोलिडेशन के बाद Bank Nifty ने आखिरकार मजबूत ब्रेकआउट दिखाया. इंडेक्स 1.20% की तेजी के साथ 59,528 पर बंद हुआ, जो 1 अक्टूबर, 2025 के बाद इसकी सबसे ऊंची क्लोजिंग है. यह ब्रेकआउट ट्रेंड कंटीन्यूएशन की तरफ इशारा करता है, यानी बैंकिंग स्पेस में तेजी अभी खत्म नहीं हुई है.
हरे निशान में सभी सेक्टर्स
सेक्टोरल फ्रंट पर पूरा बाजार हरे निशान में बंद हुआ. Metal और Oil & Gas इंडेक्स 1.7-2% उछलकर टॉप गेनर्स बने. स्टॉक-स्पेसिफिक मूव में JSW Steel और HDFC Life सबसे ऊपर रहे, जबकि Bharti Airtel और Adani Enterprises टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
Broad Market की जोरदार वापसी
Smallcap इंडेक्स 1.36% उछलकर अपने 200-DEMA के ऊपर वापस चला गया, जो इस लंबे-समय वाले सपोर्ट की अहमियत को दर्शाता है. Midcap इंडेक्स पहले की तरह मजबूती बनाए रखते हुए पिछले सेशन की हाई से ऊपर बंद हुआ, जिसने इसकी शॉर्ट-टर्म ट्रेंड स्ट्रेंथ को और कंफर्म किया. बाजार चौड़ाई बेहद मजबूत रही. Nifty 500 में 417 स्टॉक्स ग्रीन में बंद हुए, यानी तेजी सिर्फ भारी-भरकम शेयरों तक सीमित नहीं रही.
नया ऑल टाइम हाई बनना तय
Angel One के राजेश भोसलें के मुताबिक Gift Nifty भले ही पॉजिटिव था, लेकिन Nifty पिछले सेशन के लो के नीचे खुला. इसके बावजूद ओपन-लो फॉर्मेशन ने तेजी की बागडोर संभाल ली और इंडेक्स 1.24% उछलकर 26,200 के ऊपर बंद हुआ.
उन्होंने कहा कि तीन दिनों की गिरावट को एक ही सेशन में पूरी तरह निगल जाना इंडेक्स की स्ट्रक्चरल मजबूती का संकेत है. Nifty 20-DEMA से बाउंस होकर हाईयर-बॉटम बनाते हुए नए अपसाइड लेग में प्रवेश कर चुका है. उनके अनुसार अब सपोर्ट 26,100–26,000 और मेजर बेस 25,850 पर बना है. जबकि शॉर्ट टर्म टारगेट 26,300 (ATH) और उसके बाद 26,500 है.
26580 तक की संभावना मजबूत
LKP Securities के रूपक डे ने जोर देकर कहा कि इंडेक्स ने पिछले तीन दिनों की कमजोरी को पूरी तरह निगलते हुए दूसरा सबसे ऊंचा क्लोजिंग दिया है. RSI ने भी अपनी निगेटिव डाइवर्जेंस को रिवर्स कर दिया है, जो ट्रेंड की मजबूती को और वैलिडेट करता है. फिलहाल, निफ्टी के लिए शॉर्ट-टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. इसमें अपसाइड लेवल 26,426 और 26,580 हैं, जबकि
सपोर्ट 26,070 पर है.
ऑल-टाइम हाई करीब
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार को Nifty ने शानदार ब्रेकआउट दिखाया और लगभग 320 अंकों की तेजी के साथ दिन के हाई पर क्लोज किया. उन्होंने कहा कि एक लंबा बुलिश कैंडल, जो पिछले चार दिनों की रेंज को एक ही सेशन में कवर कर ले, यह साफ संकेत है कि मार्केट नए ऑल-टाइम हाई की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में नए टारगेट 26,300 और 26,500 हैं. इमीडिएट सपोर्ट 26,050 पर है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 25,842 का लो अब एक नया हाईयर-बॉटम माना जा सकता है.
26,300 के ऊपर नई रैली
SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा कि 26,270–26,300 का स्तर फिलहाल एक बड़ी रुकावट है. इसके ऊपर बंद होते ही इंडेक्स एक नई अपसाइड रैली पकड़ सकता है. उन्होंने बताया कि निफ्टी के लिए अगले लेवल 26,500 और 26,700 होंगे. वहीं, सपोर्ट 26,050 से 26,000 के बीच में है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि Bank Nifty के लिए टारगेट 59,700 से 59,800 है, जबकि सपोर्ट 59,200 से 59,100 के बीच है.