RIL ने छुआ 52-वीक हाई, 21 लाख करोड़ क्लब में पहुंची कंपनी, JP Morgan का दावा शेयर भरेगा नई उड़ान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 52-वीक हाई पर पहुंचकर 21 लाख करोड़ के मार्केट कैप के पार निकल गया है. वहीं, JP Morgan ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग रखते हुए टारगेट 1,727 रुपये दिया है. न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स, रिटेल ग्रोथ और जियो IPO जैसे बड़े ट्रिगर्स से 2026 में RIL के लिए मजबूत तेजी की उम्मीद है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बुधवार को शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन किया. स्टॉक करीब 2 फीसदी उछलकर 52-वीक हाई पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप पहली बार ₹21 लाख करोड़ से ऊपर निकल गया. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने भी कंपनी के स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट दी है.
21 लाख करोड़ के पार मार्केट कैप
BSE पर रिलायंस का शेयर 1.99% चढ़कर ₹1,569.75 पर बंद हुआ, जबकि इंट्रा-डे में यह ₹1,571.80 तक पहुंचा, जो कंपनी का 52-वीक हाई है. NSE पर भी स्टॉक इसी लेवल पर मजबूत दिखा. लगातार दूसरे दिन स्टॉक में तेजी बनी रही और इसका सीधा असर बाजार पर भी देखने को मिला. Sensex 1,022 अंक उछलकर 85,609 पर पहुंचा, जबकि Nifty 320 अंक की तेजी के साथ 26,205 पर बंद हुआ. HDFC Bank, ICICI Bank और RIL जैसे हैवीवेट्स ने इंडेक्स को मजबूती दी.
JP Morgan का ओवरवेट रुख
रिलायंस की तेजी को JP Morgan की तरफ से मिली ओवरवेट रेटिंग से सपोर्ट मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक का टारगेट ₹1,695 से बढ़ाकर ₹1,727 कर दिया है. इसका मतलब है कि मौजूदा भाव से भी करीब 12 प्रतिशत तक की संभावित तेजी अभी बाकी है. इस साल रिलायंस का शेयर करीब 29 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है, जो निफ्टी 50 की 17 फीसदी की तेजी से काफी आगे है. इसके बावजूद स्टॉक अपने प्रमुख कॉम्पिटिटर्स की तुलना में करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है, जिसे ब्रोकरेज ने वैल्यूएशन के लिहाज से अट्रैक्टिव माना है.
कमाई पर दबाव खत्म, रिफाइनिंग में रिकवरी
पिछले दो वित्त वर्षों में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस की कमजोरी ने कंपनी की कमाई पर असर डाला था. अब यह दबाव कम होता दिख रहा है. JP Morgan का कहना है कि रिलायंस की रिफाइनिंग क्षमता बेहद मजबूत है और आने वाले महीनों में इसके मार्जिन और कैश फ्लो में सुधार देखने को मिलेगा. कमाई का यह रिकवरी फेज कंपनी की वैल्यूएशन को और मजबूती देगा.
न्यू एनर्जी और रिटेल से नई तेजी की उम्मीद
रिलायंस के लिए अगले 12–18 महीने बेहद अहम माने जा रहे हैं. कंपनी की नई एनर्जी कैपेसिटी ऑपरेशन में आने की तैयारी में है, जिससे बिजनेस और कमाई दोनों को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ रिटेल बिजनेस में लगातार ग्रोथ ने कंपनी के प्रदर्शन को सहारा दिया है. जेपी मोर्गन का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह डिविजन रिलायंस के लिए एक स्थिर और हाई-ग्रोथ इंजन साबित होगा.
जियो IPO बना सबसे बड़ा ट्रिगर
AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी की तरफ से जियो के IPO के ऐलान ने भी रिलायंस के स्टॉक में तेजी को सपोर्ट किया है. जियो का लिस्ट होना रिलायंस के लिए बड़ा री-रेटिंग ट्रिगर बन सकता है. इससे कंपनी के वैल्यूएशन और निवेशक सेंटिमेंट दोनों को नया सपोर्ट मिलने की संभावना है.
एनालिस्ट सेंटिमेंट बेहद पॉजिटिव
बाजार में रिलायंस को लेकर माहौल बेहद मजबूत है. Trendlyne की स्टॉक रिपोर्ट के मुताबिक 38 में से 36 एनालिस्ट ने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है. यह दिखाता है कि बाजार को कंपनी के फंडामेंटल्स, बिजनेस मॉडल और आने वाले ट्रिगर्स पर पूरा भरोसा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.