रेयर अर्थ मैग्नेट से संबंधित ₹7280 करोड़ योजना का ऐलान, इन शेयरों पर रखें नजर; पहले ही दिन कर दिया कमाल
केंद्र सरकार ने रेयर अर्थ मैग्नेट की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 7280 करोड़ रुपये की इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है, जिससे हर साल 6000 टन प्रोडक्शन कैपेसिटी विकसित होने की उम्मीद है. यह कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस और हाई-टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन्स में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण मैग्नेट की सप्लाई को मजबूत करेगा और चीन पर निर्भरता कम करेगा.
Rare Earth Magnet: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई और इस बैठक में रेयर अर्थ मैग्नेट से संबंधित बड़ा निर्णय लिया गया. कैबिनेट ने रेयर अर्थ मैग्नेट की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 7280 करोड़ रुपये की इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है. इस स्कीम से हर साल लगभग 6000 टन रेयर अर्थ मैग्नेट की प्रोडक्शन कैपेसिटी बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है. ये मैग्नेट इलेक्ट्रिक गाड़ियों, इलेक्ट्रॉनिक्स, विंड टर्बाइन, डिफेंस प्लेटफॉर्म और दूसरे हाई-टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन में जरूरी पार्ट्स हैं. इस निर्णय का मकसद चीन पर निर्भरता कम करना और घरेलू सप्लाई चेन को मजबूत करना है.
अब जब सरकार ने रेयर अर्थ को लेकर बड़ा ऐलान किया है, तो निवेशकों की नजर भी रेयर अर्थ सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों पर टिकी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जो रेयर अर्थ मैग्नेट सेक्टर में काम करती हैं. साथ ही जानेंगे इन कंपनियों के शेयर का क्या हाल है. चर्चा थी कि कैबिनेट में इस योजना का ऐलान हो सकता है. इस योजना की आहट से ही शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
Gujarat Mineral Development Corporation (GMDC)
GMDC एक सरकारी माइनिंग कंपनी है, जिसने क्रिटिकल मिनरल्स के लिए अलग विभाग बनाया है और NALCO के साथ मिलकर रेयर अर्थ और Bauxite की खोज के लिए समझौता किया है. गुजरात के अम्बाडुंगर क्षेत्र में GMDC एक बड़ा रेयर अर्थ भंडार विकसित कर रही है.
बुधवार को इसके शेयर में जोरदार तेजी आई है. कंपनी का शेयर 8.21 फीसदी उछलकर 528.10 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में इसने 53.67 फीसदी का दमदार Return दिया है.
NALCO
National Aluminium Company (NALCO) भाभा Atomic Research Centre (BARC) के साथ मिलकर ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर रही है, जिससे Bauxite के कचरे से रेयर अर्थ एलिमेंट निकाले जा सकें. सरकार के फैसले का बड़ा फायदा कंपनी को भी मिलने की उम्मीद है. बुधवार को इसके शेयर में भी तेजी देखी गई और यह 1.68 फीसदी उछलकर 258.18 रुपये पर पहुंच गया है.
NMDC
NMDC भारत का सबसे बड़ा Iron Ore उत्पादक है और अपनी सहायक कंपनियों व जॉइंट वेंचर्स के माध्यम से क्रिटिकल मिनरल्स के नए अवसर तलाश रहा है. इसी वजह से वह आने वाले समय में रेयर अर्थ परियोजनाओं के लिए एक मजबूत दावेदार बन सकता है. बुधवार को इसका शेयर 2.19 फीसदी उछलकर 74.29 रुपये पर पहुंच गया है.
Vedanta Group
Vedanta समूह, जो एक बड़ी माइनिंग कंपनी है, रेयर अर्थ क्षेत्र में दिलचस्पी दिखा रहा है. उसकी Zinc और Aluminium से जुड़ी मौजूदा खदानों में Monazite वाले भंडार मिलने की संभावना है, जिससे उसे रेयर अर्थ मिनरल्स तक पहुंच मिल सकती है. बुधवार को इसके शेयर में भी तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 2.31 फीसदी बढ़कर 516.30 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो ट्रेडिंग की दुनिया में WazirX का बड़ा धमाका! अब हर ट्रेड पर फीस खत्म, पेश किया ‘जीरो ट्रेडिंग फी मॉडल’
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.