ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर के दबाव में फिसला बाजार, सेंसेक्स 363, निफ्टी 86 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार में बुधवार को ओटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया. इसके चलते इन सेक्टोरल इंडेक्स के खराब प्रदर्शन के साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद हुए.

रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज हुई Image Credit: Yuichiro Chino/Moment/Getty Images

इस सप्ताह में शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 0.44 % की गिरावट के साथ 81,456.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 25 हजार के अहम स्तर से नीचे आकर 0.34% की गिरावट के साथ 24,971.30 अंंक के स्तर पर बंद हुआ.

वैश्विक बाजार के मौजूदा रुख को लेकर जियोजित फाइनेंस के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजय कुमार कहते हैं कि बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव जारी है. मोटे तौर पर वैश्विक आजार अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अच्छे आंकड़ों से संतुष्ट हैं. खासतौर पर एसएंडपी 500 ने इस साल 46 नए उच्च स्तर बनाए हैं, जो अमेरिका के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर तेजी वाले बाजार की ताकत को दर्शाता है.

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में देखी गई. 2.87% की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 3,065 के स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा टाटा मोटर्स भी सेंसेक्स के टॉप लूजर में रही. आईटी में इन्फोसिस 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में रही.

इंडेक्‍स का नामकितने पर बंद हुआउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरअंकों में बदलावफीसदी में बदलाव
BSE Sensex81,501.3681,932.1581,358.26-318.76-0.39%
Nifty Midcap 15022,085.1022,151.0521,979.30-43.55-0.20%
Nifty 5024,971.3025,093.4024,908.45-86.05-0.34%
Nifty 50 Value 2014,130.8014,227.8014,111.90-92.55-0.65%
BSE SmallCap57,403.0757,476.7456,978.75178.210.0031
BSE MidCap48,644.8248,803.4948,405.50-49.06-0.10%
BSE-50037,290.9637,448.4437,170.07-101.4-0.27%
BSE-20011,591.3311,649.1811,561.11-38.02-0.33%
BSE-10026,522.3626,653.7926,460.53-89.51-0.34%
Nifty Midcap 5016,659.0516,737.6016,595.700.10.00%
NIfty smallcap 509,306.559,321.559,244.85-5.8-0.06%
Nifty Smallcap 25018,505.9518,525.6018,365.6038.30.0021
Nifty 20014,205.5014,274.2014,165.00-46.9-0.33%
NIFTY Smallcap 10019,304.9019,346.8519,178.252.850.0001
Nifty Midcap 5016,659.0516,737.6016,595.700.10.00%
NIFTY Midcap 10059,451.8559,700.3059,234.95-141.4-0.24%
Nifty 50023,673.1523,768.1523,588.80-62.55-0.26%
Nifty 50 USD10,332.0110,332.0110,332.01-26.02-0.25%
Nifty 10026,058.1026,188.7025,987.80-91-0.35%
India VIX13.08513.5611.4350.08250.0063
Nifty Next 5075,698.1576,093.3075,340.05-161.7-0.21%
(स्रोत: इन्‍वेस्टिंग डॉट कॉम)

सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 5 कंपनियों ने ही ग्रीन मार्क में क्लोजिंग ली है. बाकी सभी कंपनियों के शेयर के भाव गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी ऑटो और आईटी शेयर दबाव में रहे. निफ्टी के टॉप लूजर्स में हीरो मोटाकॉर्प, महिंद्रा और इन्फोसिस शामिल हैं. वहीं, दोनों इंडेक्स में टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक सहित टेलीकॉम सेक्टर के शेयर शामिल हैं.

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा हाल

भारतीय बाजारों में बुधवार को ऑटो, आईटी, हेल्थ और फार्मा सेक्टर खासे दबाव में नजर आए. सबसे ज्यादा 1.27% की गिरावट निफ्टी ऑटो में देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी आईटी भी 1.17% गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा हेल्थकेयर, फार्मा और मीडिया सेक्टर के इंडेक्स भी दबाव में नजर आए. नीचे निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स का हाल देखा जा सकता है.