भयंकर बिकवाली! BSE Smallcap Index 8 महीने के निचले स्तर पर, 201 शेयर 52 हफ्ते के लो पर फिसले

इससे पहले स्मॉलकैप इंडेक्स ने 7 अप्रैल 2025 को 41,013.68 का 52 हफ्ते का निचला स्तर छुआ था. जनवरी 2026 में अब तक स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है. इस महीने इंडेक्स करीब 6.3 प्रतिशत टूटा है, जबकि इसी दौरान BSE Sensex में करीब 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई है.

भयंकर बिकवाली Image Credit: Canva

शेयर बाजार में मंगलवार को स्मॉलकैप शेयरों पर जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. BSE Smallcap Index इंट्राडे कारोबार में करीब 1.6 प्रतिशत गिरकर 48,287.29 के स्तर तक आ गया, जो पिछले 8 महीने से ज्यादा का निचला स्तर है. यह गिरावट टैरिफ से जुड़े डर और बढ़ते जियो पॉलिटिकल तनाव के बीच तेज बिकवाली की वजह से आई. यह इंडेक्स अब 12 मई 2025 के बाद के सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले स्मॉलकैप इंडेक्स ने 7 अप्रैल 2025 को 41,013.68 का 52 हफ्ते का निचला स्तर छुआ था. जनवरी 2026 में अब तक स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है. इस महीने इंडेक्स करीब 6.3 प्रतिशत टूटा है, जबकि इसी दौरान BSE Sensex में करीब 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई है.

201 स्मॉलकैप शेयर 52 हफ्ते के लो पर

FII की बिकवाली से बढ़ा दबाव, DII ने दी कुछ राहत

बाजार की कमजोरी के पीछे विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली भी बड़ी वजह रही. 19 जनवरी 2026 को FII और FPI ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 3,263 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की. वहीं DII ने करीब 4,234 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया. जनवरी महीने में अब तक FII करीब 26,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं, जबकि इसके मुकाबले DII करीब 34,000 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी कर चुके हैं.

आगे भी बना रहेगा उतार चढ़ाव

जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में जियो पॉलिटिकल और जियो इकोनॉमिक मुद्दे बाजार की दिशा तय करेंगे. खास तौर पर अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव से बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: बाजार में हाहाकार… दो दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ खाक, आखिर इतनी बुरी तरह क्यों टूटा स्टॉक मार्केट?

मधुसूदन केला ने इस फाइनेंस कंपनी में लगाया दांव, खरीदे 289243 शेयर, डॉली खन्‍ना की भी है इसमें हिस्‍सेदारी

इन 4 शेयरों में आ सकता है रिबाउंड, RSI 30 से नीचे, लिस्ट में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां

BHEL में बाकी है ₹100 की तेजी, तिमाही नतीजों के बाद NUVAMA बुलिश, बोला- “खरीदो” आएगी शानदार रैली

CFO के इस्तीफे के बाद आज फिर लुढ़के Ola के शेयर, 6 फीसदी तक टूटे, लगातार 10 सेशन से गिर रहे हैं स्टॉक्स

HDFC म्‍यूचुअल फंड की आंखों का तारा बने ये 5 स्‍टॉक्‍स, Whirlpool समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दे रहे ग्रोथ का सिग्‍नल