कम कर्ज और मजबूत मुनाफा, फिर भी 20 से 25% टूटे ये मिड कैप शेयर, 5 साल में 2700 फीसदी तक का रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार में हालिया करेक्शन के दौरान GE Vernova T and D India, Waaree Energies और Apar Industries जैसे मजबूत मिड कैप शेयर अपने 52 week high से 20 से 25 फीसदी तक टूट गए हैं. खास बात यह है कि इन कंपनियों का मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है और कर्ज बेहद कम है.
Mid Cap Stocks: भारतीय शेयर बाजार में हालिया करेक्शन के दौरान कई मजबूत मिड कैप स्टॉक्स दबाव में आ गए हैं. GE Vernova T और D India Waaree Energies और Apar Industries जैसी कंपनियां अपने 52 week high से 20 से 25 फीसदी तक टूट चुकी हैं. खास बात यह है कि इन कंपनियों की कमाई और मुनाफा लगातार बढ़ रहा है. कर्ज कम है और रिटर्न रेशियो भी मजबूत हैं. इसके बावजूद शेयरों में गिरावट ने निवेशकों को हैरान किया है. मार्केट के जानकार इसे अस्थायी दबाव मान रहे हैं न कि बिजनेस की कमजोरी.
मार्केट करेक्शन का असर
पिछले एक साल में मिड कैप शेयरों में तेज तेजी देखने को मिली थी. GE Vernova और Waaree Energies जैसे स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिए. हाई लेवल पर पहुंचने के बाद प्रॉफिट बुकिंग स्वाभाविक हो जाती है. इसी वजह से बाजार में करेक्शन आया. इस करेक्शन की चपेट में अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स भी आ गए.
GE Vernova T&D India Limited
GE Vernova T और D India power transmission और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की मजबूत कंपनी है. कंपनी की बिक्री और मुनाफे में सालाना आधार पर अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. RoE और ROCE दोनों ही काफी मजबूत हैं और कर्ज लगभग ना के बराबर है. इसके बावजूद शेयर अपने हाई से नीचे आ गया है. यह गिरावट बाजार के सेंटिमेंट से जुड़ी मानी जा रही है. कंपनी का शेयर 22 दिसंबर को 5.86 फीसदी की तेजी के साथ 3098 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 2716 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Waaree Energies में गिरावट क्यों
Waaree Energies solar सेक्टर की बड़ी कंपनी है. कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके बाद भी शेयर 52 वीक हाई से करीब 20 फीसदी नीचे है. जानकारों का मानना है कि तेज रैली के बाद वैल्यूएशन प्रेशर और शॉर्ट टर्म अनिश्चितता इसकी वजह हो सकती है.कंपनी का शेयर 22 दिसंबर को 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 3062 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Apar Industries भी दबाव में
Apar Industries power केबल्स और कंडक्ठर से जुड़ा मजबूत नाम है. कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है और अर्निंग स्टेबल बनी हुई है. इसके बावजूद शेयर अपने हाई से करीब 25 फीसदी टूट चुका है. बाजार में रिस्क ऑफ मूड होने पर निवेशक मिड कैप शेयरों से दूरी बना लेते हैं. इसका असर Apar Industries पर भी दिखा. कंपनी का शेयर 22 दिसंबर को 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 8870 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 2582 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- कोचीन शिपयार्ड का शेयर क्यों चढ़ रहा है? ये 3 फैक्टर बने तेजी की वजह, 5 सेशंस में 4.6% तक उछला स्टॉक
लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स के लिए क्या संकेत
मजबूत फंडामेंटल और गिरते शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अवसर बन सकते हैं. GE Vernova Waaree Energies और Apar Industries जैसी कंपनियों में गिरावट बिजनेस की कमी के वजह से नहीं बल्कि बाजार संचालित मानी जा रही है. हालांकि निवेश से पहले सेक्टर आउटलुक और अपनी रिस्क कैपेसीटि को समझना जरूरी है. सही नजरिये और धैर्य के साथ ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 26150 के ऊपर, IT शेयरों में बिकवाली, जानें क्या है निफ्टी का आउटलुक
इन 2 शेयरों में म्यूचुअल फंड का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों रुपये के शेयर, रडार पर रखें शेयर!
52 फीसदी तक ROCE वाले SME स्टॉक्स पर Mukul Agrawal का दांव,क्या बन सकते हैं Multibagger? शेयर पर रखे नजर
