5 साल में 1 लाख बन गए 17 लाख! इन 5 मिडकैप शेयरों ने किया मालामाल, जानें अब कैसा है हाल?
पिछले 5 सालों में 5 मिडकैप शेयरों ने निवेशकों की पूंजी 17 गुना तक बढ़ाई है. मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इन स्टॉक्स में Solar Industries, Bharat Electronics, Adani Enterprises, HAL और Adani Power शामिल हैं. जानते हैं अब इन कंपनियों का हाल और आगे की क्या संभावना है?
Multibagger Midcap: पिछले 5 वर्ष में भारतीय शेयर बाजार में कई मिडकैप स्टॉक्स ने निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन की शानदार कहानी लिखी है. यहां पांच ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेशकों ने 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया, उनकी पूंजी अब 17 गुना बढ़ चुकी है. डिफेंस, पावर, केमिकल्स और ट्रेडिंग सेक्टर से जुड़ी इन कंपनियों ने न केवल शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया, बल्कि अपने बिजनेस मॉडल और मजबूत फंडामेंटल्स से बाजार में नई ऊंचाइयां हासिल की. जानते किस कंपनी ने कितना रिटर्न दिया और अब क्या हाल है?
1. सोलर इंडस्ट्रीज
एनर्जी और केमिकल सेक्टर की कंपनी Solar Industries के शेयर ने 2020 से जून 2025 तक 17.5 गुना रिटर्न दिया है. पांच साल के इस रिटर्न को सालाना आधार पर देखा जाए, तो यह 77.3% CAGR की ग्रोथ रही है. यानी, पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश आज 17.5 लाख रुपये का बन गया है. इस दौरान शेयर की कीमत 960 रुपये से बढ़कर 16,848 रुपये हो गई है. यह कंपनी डिफेंस और इंडस्ट्रियल केमिकल्स में मजबूत मांग के अवसरों को भुना रही है. इसकी वजह से लगातार ऑर्डर बुक में ग्रोथ है. इसके अलावा एक्सपोर्ट के अवसर भी बढ़े हैं.
2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
देश की सबसे बड़ी डिफेंस कंपनियों में शामिल Bharat Electronics के शेयर ने पांच साल की अवधि में 16.5 गुना यानी 75.1% CAGR से रिटर्न दिया है. इस तरह कंपनी में पांच साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू अब 16.5 लाख रुपये हो गई है. इस दौरान यह शेयर 24 रुपये से बढ़कर 394 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को तमाम डिफेंस डील और मेक इन इंडिया से काफी फायदा मिल रहा है.
3. अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी समूह की सबसे बड़ी कंपनी Adani Enterprises ने 5 साल में 16.5 गुना रिटर्न दिया है. इसमें किए गए निवेश की ग्रोथ को सालाना आधार पर देखा जाए, तो यह 75% CAGR से बढ़ा है. कंपनी ने पिछले पांच वर्ष में तमाम क्षेत्रों में व्यापक विस्तार किया है. इस दौरान इसका शेयर प्राइस 152 रुपये से बढ़कर 2,507 रुपये तक पहुंच गया है. इस तरह 1 लाख रुपये का निवेश हुआ 16.5 लाख का हो गया है. कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट, डाटा सेंटर और एनर्जी सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है.
4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
Hindustan Aeronautics (HAL) सरकारी डिफेंस कंपनी है. तेजस से लेकर तमाम फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर बनाने वाली यह कंपनी देश के रक्षा बलों के साथ ही निवेशकों के भरोसे पर भी खरी उतरी है. पांच साल में इसने 15.4 गुना रिटर्न यानी 72.6% CAGR से रिटर्न दिया है. इस तरह जून 2020 में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश जून 2025 तक बढ़कर 15.4 लाख रुपये का हो गया. वहीं, इस दौरान शेयर 327 रुपये बढ़कर 5,027 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के पास अगले करीब एक दशक तक के ऑर्डर हैं. इससे पता चलता है कि अगले कई वर्षों तक कंपनी लगातार ग्रोथ करने वाली है.
5. अड़ानी पावर
Adani Power देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनियों में शामिल है. पारंपरिक तरीके यानी कोयला से बिजली हो या सोलर एनर्जी, कंपनी हर तरफ तेजी से विस्तार कर रही है. पांच साल में इसने 15 गुना यानी 71.8% CAGR से रिटर्न दिया है. वहीं, इस दौरान कंपनी का शेयर प्राइस 38 रुपये से बढ़कर 570 रुपये तक पहुंच गया है. देश में ऊर्जा की लगातार बढ़ती मांग के बीच कंपनी तमाम अवसरों को भुनाने के लिए तैयार है.
अब कैसा हाल है और आगे क्या?
इन पांचों स्टॉक्स ने डिफेंस, पावर, कैपिटल गुड्स और ट्रेडिंग जैसे क्षेत्रों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. फिलहाल बाजार में हलचल के बावजूद, इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं. Solar Industries और HAL को सरकार के डिफेंस स्पेंडिंग से फायदा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा Bharat Electronics को भी सरकारी ऑर्डर्स मिलते जा रहे हैं. वहीं, Adani Enterprises और Adani Power ग्रुप की ग्रोथ स्टोरी को लेकर भी निवेशकों में पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखता है. इन स्टॉक्स को लेकर अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इनमें से कई स्टॉक्स में लॉन्ग-टर्म निवेश अभी भी रिटर्न दे सकता है. हालांकि, मौजूदा लेवल्स पर वैल्यूएशन काफी ऊंचे हैं, ऐसे में नई एंट्री सावधानी से करनी होगी.
कंपनी | करंट P/E | करंट शेयर प्राइस | 5 साल में PAT CAGR (%) |
---|---|---|---|
Solar Industries | 111.78× | 14,940 | 31% |
Bharat Electronics | 51× | 387 | 23% |
Adani Enterprises | 75× | 2,328 | 38.6% |
Hindustan Aeronautics | 36.6x | 4,578 | 24.5% |
Adani Power | 18.4x | 580 | 65.3% |
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.