₹9 से ₹672 तक की अंधाधुंध रैली, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹1 लाख को बना दिया ₹72 लाख!

जुलाई 2020 में इस कंपनी का शेयर केवल 9.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. महज 5 साल में इसने 6,900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका मतलब, अगर किसी निवेशक ने 2020 में इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे आज तक होल्ड रखा होता, तो आज उसकी वैल्यू 72 लाख से भी अधिक होती. हालांकि, पिछले एक साल में -2.37 फीसदी की गिरावट भी आई है. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.

मल्टीबैगर शेयर Image Credit: Canva

CG Power & Industrial Solutions Share Price: क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ 1 लाख रुपये की निवेश से आप करोड़पति बनने की ओर बढ़ सकते हैं? CG Power & Industrial Solutions Ltd. ने इस सपने को हकीकत में बदला है. जुलाई 2020 में इस कंपनी का शेयर सिर्फ 9.30 रुपये था. आज ( 5 अगस्त 2025) यह 672 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. यानी इसने अपने निवेशकों को करीब 6,900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 2020 में इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक होल्ड किया होता, तो वह रकम आज 72 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुकी होती.

क्या करती है CG Power?

CG Power & Industrial Solutions Ltd. एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो बिजली और इंडस्ट्रियल सेक्टर में सॉल्यूशन देती है. कंपनी के दो मुख्य सेगमेंट हैं.

कंपनी के वित्तीय नतीजे (Q1 FY26)

रेवेन्यू: कंपनी ने जून तिमाही (Q1 FY26) में 2,878 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही 2,228 करोड़ से 29 फीसदी ज्यादा है.

EBITDA: कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा 409 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ा 2 फीसदी कम है.

Net Profit: कंपनी ने 267 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो साल दर साल 11 फीसदी की ग्रोथ है. हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 2.55 फीसदी की गिरावट रही.

1 लाख रुपये को बनाया 72 लाख

सोर्स-TradingView

जुलाई 2020 में इस कंपनी का शेयर केवल 9.30 रुपये का था. आज, 5 जुलाई को यह करीब 672 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी महज 5 साल में इसने 6,900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका मतलब, अगर किसी निवेशक ने 2020 में इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे आज तक होल्ड रखा होता, तो आज उसकी वैल्यू 72 लाख से भी अधिक होती. हालांकि, पिछले एक साल में -2.37 फीसदी की गिरावट भी आई है. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.