SBI Securities का दावा, धड़ाधड़ भागने वाला है ये शेयर, मिलेगा 47 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न; जानें डिटेल

कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक भले ही 1.26 फीसदी गिरा हो, लेकिन एक महीने में इसमें 3.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 3 महीनों में इसने 63.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 3 वर्षों में इसका प्रदर्शन सबसे दमदार रहा है. इस दौरान इसमें 363.89 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है.

इस शेयर में आने वाली है रैली! Image Credit: Canva, Man Industries website

Man Industries Share Price: क्या आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो आपको शानदार रिटर्न दे तो Man Industries Ltd की तरफ रुख कर सकते हैं. इस शेयर पर ब्रोकरेज ने भी तेजी की मुहर लगाई है. SBI Securities Research Report का मानना है कि इसमें लगभग 47.3 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना है. यह स्टॉक धीरे-धीरे निवेशकों के बीच चर्चा में है. इसे लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो में शामिल करने की सिफारिश की जा रही है.

स्टॉक परफॉर्मेंस पर एक नजर

Man Industries Ltd ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक भले ही 1.26 फीसदी गिरा हो, लेकिन एक महीने में इसमें 3.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 3 महीनों में इसने 63.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) इसने 37.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. एक साल में कंपनी ने 8.37 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 वर्षों में इसका प्रदर्शन सबसे दमदार रहा है. इसने 363.89 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है.

कंपनी का मार्केट कैप

Man Industries Ltd का मौजूदा मार्केट कैप 3,421 करोड़ रुपये है और इसका करंट मार्केट प्राइस ( 5 जुलाई तक ) 448 रुपये है. SBI Securities ने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस 660 रुपये तय किया है, जिससे साफ होता है कि इसमें लगभग 47.3 फीसदी की अपसाइड है. यह 12 से 18 महीने की अवधि के लिए दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ₹3 वाला शेयर ₹57 पर पहुंचा, निचले स्तर से 969% की तेजी, कंपनी पर जीरो कर्ज

वैल्यूएशन के बारे में

कंपनी का वैल्यूएशन FY27E के EPS और EBITDA के आधार पर किया गया है. इसमें 15.0x का P/E मल्टीपल और 12.0x का EV/EBITDA मल्टीपल लिया गया है. दोनों को समान वेटेज देते हुए 660 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है.

कब शुरू हुई यह कॉल?

यह निवेश सलाह 5 अगस्त 2025 को जारी की गई है. इसका मतलब है कि अभी यह कॉल बिल्कुल नई है और निवेश करने का यह सही समय हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो बाजार में पहले एंट्री लेना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.