Muhurat Trading: एसबीआई सिक्‍योरिटीज के दिवाली फेवरेट ये 12 स्टॉक्स देंगे डबल डिजिट में रिटर्न

एसबीआई सिक्योरिटीज ने दिवाली के दिन खासतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 12 स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है. एसबीआई के रिसर्च एनालिस्टों के मुताबिक ये सभी स्टॉक्स एक साल के भीतर निवेशकों को डबल डिजिट में यानी 10% से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं. इनमें से 7 स्टॉक्स ऐसे हैं, जो अगली दिवाली तक 20% से ज्यादा रिटर्न देने की संभावना रखते हैं.

दिवाली के लिए चुनिंदा शेयर Image Credit: freepik

एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 12 स्टॉक्स रेकमंड किए हैं. इसके साथ ही बताया है कि 2023 दिवाली के लिए जो 10 स्टॉक्स रेकमंड किए थे. इन सभी स्टॉक्स की 4 महीने (120 दिन) की औसत होल्डिंग से औसतन 27.2% रिटर्न मिला, यानी वार्षिक औसत रिटर्न 81.6% रहा. इसके अलावा कोई भी स्टॉक ऐसा नहीं रहा, जिसने टार्गेट प्राइस को हिट नहीं किया है. इस तरह एसबीआई के दिवाली पिक स्टॉक्स का स्ट्राइक रेट 100% रहा है.

एसबीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि आने वाले दिनो में भारतीय शेयर बाजार का अच्छा प्रदर्शन करेगा. खासतौर पर घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक परिस्थितियों का लाभ बाजार को मिलेगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में मौद्रिक नीति में अगर ढील मिलती है, तो उसका फायदा भी बाजार को मिलने की बात कही है. इसके अलावा अच्छे मानसून की वजह से खासतौर पर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी आर्थिक गतिविधियों की उम्मीद जताई है.

ये हैं इस साल के दिवाली फेवरेट स्टॉक

इस साल एसबीआई ने दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इन 12 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. कोल इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स, भारती हेक्साकॉम, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, शैलेट होटल्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, अरविंद फैशन, और किलबर्न इंजीनियरिंग.

ये 7 स्टॉक्स दे सकते हैं 20% से ज्यादा रिटर्न

एसबीआई के चुने गए इन स्टॉक्स में से 7 ऐसे स्टॉक्स हैं, जो अगल एक साल के भीतर 20% से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं. इनमें कोल इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, शैलेट होटल्स, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, अरविंद फैशन और किलबर्न इंजीनियरिंग शामिल हैं.

टार्गेट प्राइस और अपसाइड संभावना

इस साल अपने दिवाली फेवरेट स्टॉक्स में एसबीआई ने अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक्स को चुना है. नीचे दी गई टेबल में इन स्टॉक्स का करंट मार्केट प्राइस (सीएमपी), टार्गेट प्राइस और अपसाइड की संभावनाओं को बताया गया है.

कंपनी का नाममोजूदा कीमतटार्गेट प्राइसअसपाइड (%)
कोल इंडिया49259320.5
मैक्रोटेक डेवलपर्स1,1611,39820.4
भारती हेक्साकॉम1,5071,74716
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा2,6593,19520.1
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट70282517.5
एस्कॉर्ट्स कुबोटा3,8154,40815.5
शैलेट होटल्स8731,10626.7
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज1,2581,47517.3
टीटागढ़ रेलसिस्टम्स1,1971,51026.1
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट61773519.1
अरविंद फैशन60172520.7
किलबर्न इंजीनियरिंग43153223.5
नोट : मौजूदा कीमत और टार्गेट प्राइस रुपये में हैं.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर