हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक किन शेयरों पर नजर रखें, यह जानना हर निवेशक के लिए जरूरी है. अपोलो हॉस्पिटल्स और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयर इस साल की वॉचलिस्ट में शामिल हो सकते हैं. हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के ये स्टॉक्स मजबूत फंडामेंटल्स और बेहतर ग्रोथ आउटलुक के साथ निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.
Muhurat Trading: प्रत्येक दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार एक विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित करता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है. यह एक परंपरा है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. यह वह समय होता है जब निवेशक पारंपरिक रूप से नए साल की पहली ट्रेडिंग करते हुए अपने लिए समृद्धि और सौभाग्य की कामना करते हैं. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपकी नजर भी मुहूर्त ट्रेडिंग पर जरूर होगी. तो चलिए जानते हैं उन 3 स्टॉक्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Apollo Hospitals
अपोलो हॉस्पिटल्स भारत के सबसे बड़े हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है, जिसके पास अस्पतालों, फार्मेसियों और डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म्स का व्यापक नेटवर्क है. कंपनी 10,000 से अधिक बेड संचालित करती है और टर्शियरी व क्वाटरनरी केयर में अपनी अग्रणी स्थिति को लगातार मजबूत कर रही है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 13 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई. EBITDA मार्जिन 23.9 फीसदी पर रहा.
तिमाही Q1FY26 में कंसोलिडेटेड EBITDA में 26 फीसदी की वृद्धि हुई और हेल्थकेयर सर्विसेज मार्जिन 24.5 फीसदी तक सुधरा. आगे देखें तो, अपोलो दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और कोलकाता में वित्त वर्ष 2026 के दौरान लगभग 700 नए बेड जोड़ने की योजना बना रहा है. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.37 फीसदी बढ़कर 8010 रुपये पर पहुंच गया.
L&T Finance
L&T Finance भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में से एक है, जिसने खुद को पूरी तरह रिटेल-फोकस्ड और डिजिटल रूप से सक्षम लोन प्रोवाइडर के रूप में स्थापित किया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 18 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसमें रिटेल लोन बुक में 19 फीसदी की वृद्धि ने मुख्य भूमिका निभाई. रिटर्न ऑन एसेट्स 2.44 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी 13.3 फीसदी पर पहुंच गई है.
तिमाही Q1FY26 में डिस्बर्समेंट में 18 फीसदी की वृद्धि हुई और रिटेल बुक 998 अरब रुपये तक विस्तारित हो गई. कंपनी अब गोल्ड लोन और SME पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सोमवार को इसका शेयर 0.48 फीसदी बढ़कर 267.54 रुपये पर पहुंच गया.
Maruti Suzuki India
देश की सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का भारतीय PV मार्केट में 40 फीसदी से अधिक हिस्सा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के रेवेन्यू में 15 फीसदी की वृद्धि हुई और ऑपरेटिंग मार्जिन 10.9 फीसदी तक पहुंच गया. एक्सपोर्ट में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 3 लाख यूनिट्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया.
हालांकि Q1FY26 में ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 8.3 फीसदी पर आ गया, लेकिन एक्सपोर्ट में 37 फीसदी की तेज उछाल देखी गई. सोमवार को इसका शेयर 0.14 फीसदी बढ़कर 16,424 रुपये पर पहुंच गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.