कब है मुहूर्त ट्रेडिंग 2025, जानें डेट, टाइम और अन्य डिटेल

20 अक्टूबर 2025 को दिवाली के बावजूद शेयर बाजार खुला रहा क्योंकि शेयर बाजार में दिवाली की आधिकारिक छुट्टी 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन के दिन है. इसी दिन मुहूर्त ट्रेडिंग भी होगी. BSE और NSE पर मंगलवार को दोपहर 1:45 से 2:45 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग की जा सकेगी.

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 Image Credit: canva

20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन शेयर बाजार आज खुला रहा. BSE और NSE, जो हर दिवाली पर केवल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन रहते हैं, वहां सोमवार को छुट्टी क्यों नहीं है? दरअसल इसकी वजह है कि शेयर बाजार में दिवाली/लक्ष्मी पूजन की छुट्टी 21 अक्टूबर को है 20 अक्टूबर को नहीं इसलिए आज मार्केट खुला. मुहूर्त ट्रेडिंग भी 21 अक्टूबर को ही होगी. भारतीय शेयर बाजारों में दिवाली के मौके पर हर साल विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाता है. इस साल यानी 2025 में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन मंगलवार, 21 अक्टूबर को किया जाएगा. आइये जानते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए मार्केट किस समय ओपन होगा.

मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा जबकि प्री-ओपनिंग सेशन दोपहर 1:30 बजे से शुरू होकर 1:45 बजे तक रहेगा. यह विशेष एक घंटे का ट्रेडिंग सेशन हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक होता है और इसे शुभ अवसर माना जाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस मुहूर्त ट्रेडिंग के समय की पुष्टि की है.

कब बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

इस एक घंटे के सेशन को छोड़कर 21 और 22 अक्टूबर को BSE और NSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है. इसके बाद गुरुवार यानी 23 अक्टूबर से सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू होंगी.

संवत 2082 के लिए कैसा रहेगा बाजार

मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि संवत 2082 में बाजार बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए वित्तीय वर्ष में ऑटो, पीएसयू बैंक और एनबीएफसी जैसे क्षेत्रों में मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

मेहता इक्विटीज के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तपसे ने कहा कि संवत 2081 एक कंसॉलिडेशन का वर्ष रहा, जहां नवंबर 2024 से सितंबर 2025 तक बाजारों ने केवल 1% रिटर्न दिया. हालांकि, यह स्थिरता आगे के लिए एक मजबूत नींव तैयार कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्ष में वे कंपनियां जो अपने क्षेत्र में लीडर हैं, बेहतर प्रदर्शन करेंगी क्योंकि उन्हें बेहतर अर्निंग्स विजिबिलिटी, स्ट्रक्चरल टेलविंड्स और नीति समर्थन प्राप्त होगा.

कब-कब हैं छुट्टियां

स्टॉक मार्केट इस साल इन डेट्स पर बंद रहेगा.

डेटदिनअवकाश / त्योहार
21 अक्टूबर 2025मंगलवारदिवाली – लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर 2025बुधवारदिवाली – बलिप्रतिपदा
5 नवम्बर 2025बुधवारप्रकाश पर्व – श्री गुरु नानक देव जी जयंती
25 दिसम्बर 2025गुरुवारक्रिसमस

Latest Stories