NAVY से ऑर्डर मिलते ही 52 वीक हाई पर पहुंचा 38 रुपये का यह छुटकू शेयर, साल भर में 1 लाख बना ₹10 लाख

सोमवार को बीएसई पर ACS टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 2% अपर सर्किट हिट कर नया 52-सप्ताह उच्च 37.92 रुपये छुआ. इंडियन नेवी से 3.55 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिलने पर मार्केट कैप 226 करोड़ पहुंचा. Q1FY26 में रेवेन्यू 68% बढ़कर 27.6 करोड़, प्रॉफिट 5% उछलकर 0.82 करोड़. 2025 में 1002% मल्टीबैगर रिटर्न दिए.

stock market live update Image Credit: TV9 Bharatvarsh

ACS Technologies Upper circuit: सोमवार को शेयर बाजार में सिस्टम इंटीग्रेटर कंपनी ACS Technologies के शेयरों ने बीएसई पर 2 फीसदी का अपर सर्किट हिट किया. यह कंपनी सिक्योरिटी और सर्विलांस, आईओटी सॉल्यूशंस, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में काम करती है. इंडियन नेवी से वर्क ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों ने नया 52 हफ्ते का हाई छुआ. 

शेयरों में तेजी के पीछे की वजह?

बीएसई के लेटेस्ट रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक ACS Technologies को इंडियन नेवी से करीब 3.55 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट में एंडपॉइंट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर और दूसरे सिक्योरिटी गैजेट्स की सप्लाई और इंप्लीमेंटेशन शामिल है. यह काम क्लाइंट के तय टाइमलाइन में पूरा करना होगा.

पहले 14 अगस्त को कंपनी को भारत एयरटेल लिमिटेड से करीब 18 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला था. यह प्रोजेक्ट नोड/एलएम/क्वालिटी/एफटीटीबी कनेक्टिविटी, एरियल केबलिंग और इससे जुड़ी सर्विसेज की एंड-टू-एंड एग्जीक्यूशन कवर करता है.

यह भी पढ़ें: FII के फोकस में हैं ये तीन मिडकैप स्टॉक्स, 15% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 1739% तक दे चुका है रिटर्न

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

ACS Tech ने अपने ऑपरेशंस से रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. यह सालाना आधार पर 68 फीसदी बढ़ा है. Q1FY25 में 16.4 करोड़ से Q1FY26 में 27.6 करोड़ हो गया. इसी तरह नेट प्रॉफिट भी 0.78 करोड़ से बढ़कर 0.82 करोड़ हो गया. यानी 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई.

कंपनी का मार्केट कैप 226 करोड़ रुपये है. शेयरों ने 37.18 रुपये के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 2 फीसदी ऊपर जाकर 37.92 रुपये का नया 52 हफ्ते का हाई छुआ. 2025 में अब तक स्टॉक ने 1002.3 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले एक महीने में भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.