बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी इंडेक्स हरे निशान में, तिमाही नतीजों बाद RIL चढ़ा

हफ्ते के पहले कामकाजी सत्र बाजार में रैली देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 460 अंकों की तेजी के साथ 84,380 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 142 अंक उछलकर 25,847 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. तिमाही नतीजों के बाद RIL के शेयरों में शानदार तेजी रही.

शेयर मार्केट Image Credit: money9live

Stock Market Opening Bell: बाजार में लगातार तेजी जारी है. आज, 20 अक्टूबर को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 460 अंकों की तेजी के साथ 84,380 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 142 अंक उछलकर 25,847 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली.

तिमाही नतीजों के बाद RIL चढ़ा

आज के शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में ढ़ाई फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1455 रुपये तक चला गया. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में टोटल इनकम 263,380 करोड़ रुपए रही. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरओपेनहाईपिछला बंद (Prev. Close)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%Chng)
RELIANCE1,440.001,460.601,416.801,455.002.70
AXISBANK1,207.901,227.401,200.201,222.101.82
KOTAKBANK2,214.002,266.002,205.802,246.001.82
SHIRAMFIN678.40688.40675.50687.501.78
INDIGO5,880.005,929.005,848.005,928.001.37
सोर्स-NSE, समय-9:23 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरओपेनहाईपिछला बंद (Prev. Close)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%Chng)
ICICIBANK1,442.001,445.001,436.601,410.00-1.85
ULTRACEMCO12,420.0012,448.0012,370.0012,267.00-0.83
JSWSTEEL1,174.601,174.601,163.301,154.10-0.79
TATASTEEL173.30173.30172.22171.96-0.15
WIPRO240.90240.90240.90240.53-0.15

गिफ्ट निफ्टी और निक्केई में जोरदार रैली ( 9:04 AM तक )

बीते दिन बाजार में रही ताबड़तोड़ रैली

पिछले कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी रही. शुक्रवार को सेंसेक्स 484 अंक चढ़कर 83,952 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 124 अंकों की तेजी के साथ 25,709 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 में गिरावट रही थी. NSE के आटो, FMCG और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.