FII के फोकस में हैं ये तीन मिडकैप स्टॉक्स, 15% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 1739% तक दे चुका है रिटर्न
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारतीय शेयर बाजार में मिडकैप कंपनियों पर बड़ा दांव लगा रहे हैं. जून से सितंबर 2025 तक, विशाल मेगा मार्ट, हिताची एनर्जी इंडिया और हिंदुस्तान कॉपर जैसी कंपनियों में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी काफी बढ़ाई है. यह बढ़ता निवेश बाजार में नई लिक्विडिटी और ऊर्जा का संकेत दे रहा है, जो इन शेयरों के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
FIIs Increased Stake Mid Cap: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी होते हैं. ये म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड और हेज फंड जैसे विदेशी निवेशक होते हैं. इनका पैसा आने से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ती है. FII की खरीदारी से स्टॉक की कीमतें तेजी से चढ़ती हैं और बाजार में तेजी का रुझान बनता है. भारतीय शेयर बाजार में मिडकैप कंपनियों पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की नजरें टिकी हुई है. विशाल मेगा मार्ट, हिताची एनर्जी इंडिया और हिंदुस्तान कॉपर जैसी तीन मिडकैप कंपनियों में FII ने जून से सितंबर 2025 के बीच अपना स्टेक काफी बढ़ाया है. यह निवेश बाजार में नई जान फूंक सकता है. आइए जानें इन कंपनियों पर एफआईआई की बढ़ती रुचि का क्या है पूरा राज.
Vishal Mega Mart Ltd
विशाल मेगा मार्ट एक बड़ा हाइपरमार्केट चेन है. यह कपड़े, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान बेचता है. कंपनी अपनी ब्रांड और थर्ड पार्टी की ब्रांड्स के प्रोडक्ट देती है. यह ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करती है. कंपनी का मार्केट कैप 69,295.29 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 148.39 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
FII ने अपना स्टेक 2.55 फीसदी बढ़ाया. यह जून 2025 में 12.85 फीसदी से सितंबर 2025 में 15.40 फीसदी हो गया. रिटेल निवेशक 5.08 फीसदी के मालिक हैं. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 25.42 फीसदी रखते हैं. प्रमोटर 54.11 फीसदी के मालिक हैं.
Hitachi Energy India Ltd
हिताची एनर्जी इंडिया पावर टेकनोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 77,511.34 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 17,402 है. इसने बीते पांच साल में 1739.42 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
FII ने अपना स्टेक 2.48 फीसदी बढ़ाया. यह जून 2025 में 7.19 फीसदी से सितंबर 2025 में 9.67 फीसदी हो गया. रिटेल निवेशक 11.09 फीसदी के मालिक हैं. घरेलू संस्थागत निवेशक 7.92 फीसदी रखते हैं. प्रमोटर 71.31 फीसदी के मालिक हैं.
Hindustan Copper Ltd
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत की एकमात्र पूरी तरह एकीकृत तांबा उत्पादक कंपनी है. यह खनन से लेकर धातु शुद्धिकरण यानी मेटल रिफाइनिंग तक सब काम खुद करती है. कंपनी तांबा और अन्य खनिजों का खनन भी करती है.
कंपनी का मार्केट कैप 33,077.06 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 338.20 रुपये है. एफआईआई ने अपना स्टेक 1.34 फीसदी बढ़ाया. यह जून 2025 में 3.71 फीसदी से सितंबर 2025 में 5.05 फीसदी हो गया. रिटेल निवेशक 22.79 फीसदी के मालिक हैं. घरेलू संस्थागत निवेशक 6.00 फीसदी रखते हैं. प्रमोटर 66.14 फीसदी के मालिक हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.