Market Outlook 20 Oct: धांसू बुलिश ब्रेकआउट, India VIX फिर भी हाई; 26000 पार या यहीं से पलटेगा बाजार?
तीन दिन के भीतर निफ्टी में 587 अंक की तेजी आई है. वहीं, इस महीने निफ्टी 873 अंक उछल चुका है. जबरदस्त बुलिश मार्केट के बावजूद शुक्रवार को India Vix में 7.36% का बड़ा उछाल आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बाजार यहां से आगे बढ़कर 26 हजार का सफर जारी रखेगा या पलटकर नीचे का रुख करेगा? जानते हैं एक्सपर्ट की इस बारे में क्या राय है?
निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी दिखाते शुक्रवार को एक बड़ा ब्रेकआउट किया और नया 52-वीक हाई बनाया है. हालांकि, दिन में जहां निफ्टी 25,780 तक पहुंच गया वहीं, दिन के आखिर में इंट्रा डे हाई से करीब 71 अंक नीच 25,709 पर बंद हुआ. बहरहाल, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी निफ्टी में 25,500 पर मजबूत सपोर्ट और 26,200 तक अपसाइड ओपन है. बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.
दो फैक्टर कर रहे हैरान
हालांकि, यहां दो फैक्टर हैरान करने वाले हैं. पहला यह कि जबरदस्त बुलिश सेंटिमेंट के बाद भी फीयर या नर्वसनेस इंडेक्स कहे जाने वाले India Vix में शुक्रवार को 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा, निफ्टी के डेरिवेटिव सेग्मेंट में देखें, तो बुलिश मार्केट के बाद भी पुट सेलर्स ने पोजिशन अनवाइंड की हैं. बहरहाल, 20 अक्टूबर को बाजार कैसा रह सकता है, जानते हैं एक्सपर्ट की राय.
26200 तक रास्ता साफ
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में लंबी बुल कैंडल बनाई है. चार्ट पर बना यह पैटर्न 25,400–25,500 के डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस के ऊपर क्लोजिंग दिखा रहा है, जो एक डीसाइसिव ब्रेकआउट माना जा सकता है. वहीं, वीकली चार्ट पर भी निफ्टी ने ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस 25,500 के ऊपर क्लोजिंग दी है. ऐसे में अगला टारगेट 26,200 है. वहीं, सपोर्ट 25,500 पर है.
डिप ऑन बाय जारी रखें
Bajaj Broking का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी ने 3 महीने के सिमेट्रिकल ट्रायएंगल से ऊपर ब्रेकआउट दिया है, जिससे पॉजिटिव बायस बरकरार है. FII शॉर्ट कवरिंग और क्वालिटी स्टॉक्स में फंड फ्लो के चलते इंडेक्स में मजबूती दिखी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी 25,900 से 26,200 तक जा सकता है. वहीं 25,350–25,450 का जोन अब रिवर्स रोल निभाएगा और यह अहम सपोर्ट रहेगा.
बैंकिंग और FMCG ने बढ़ाया भरोसा
PL Capital के विक्रम कसाट ने कहा कि ऑटो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी से सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है. निफ्टी ने 25,700 का स्तर दोबारा हासिल किया और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई 57,828.30 तक पहुंचा. कसाट के मुताबिक, फॉरेन इनफ्लो और अर्निंग्स सीजन की पॉजिटिविटी मार्केट को सपोर्ट दे रही है.
लार्ज कैप लीड कर रहे
LKP Securities के सीनियर एनालिस्ट रुपक डे का मानना है कि निफ्टी ने 4 महीने की कंसॉलिडेशन रेंज तोड़कर ऊपर ब्रेकआउट दिया है. बड़ी कंपनियों में खरीदारी की लहर दिख रही है, जो बुल मार्केट का शुरुआती संकेत है. डे का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी मजबूत दिख रहा है और हर गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. नीचे 25,500 पर मजबूत सपोर्ट है, जबकि 25,850–26,000 पर रेजिस्टेंस है.
ओवर एक्सटेंडेड पॉजिटिव ट्रेंड
SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट से निफ्टी ने लोअर हाई स्ट्रक्चर को इनवैलिडेट कर दिया है, जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है. इंडेक्स अब 26,277 के अपने ऑल-टाइम हाई से सिर्फ 2.2% दूर है. हालांकि, निफ्टी अभी बोलिंजर बैंड के अपर एंड पर ट्रेड कर रहा है, जिससे शॉर्ट टर्म में कंसॉलिडेशन संभव है. RSI भी मजबूत मोमेंटम दिखा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.