संकट मोचक GQG पार्टनर्स ने Adani ग्रुप की 4 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, एक में लगाया बड़ा दांव; जानें कितना हुआ फेरबदल
GQG Partners ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में Adani Group की चार कंपनियों, Adani Energy Solutions, Adani Ports, Adani Green और Adani Power में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जबकि एक में निवेश बढ़ाया है. जानिए किन कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी घटी और किन में बढ़त दर्ज की गई.
Adani Group: अडानी ग्रुप में निवेश को लेकर प्रमुख विदेशी निवेश फर्म GQG पार्टनर्स के रुख में बदलाव देखने को मिला है. तिमाही आंकड़ों से पता चला है कि GQG ने सितंबर 2025 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही (Q2FY26) के दौरान अडानी ग्रुप की दो प्रमुख कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड समेत कुल 4 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. जनवरी 2023 में Hindenburg Research रिपोर्ट में अडानी समूह पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाए जाने के बाद, राजीव जैन की GQG पार्टनर्स अडानी समूह में शुरुआती निवेशकों में से एक थी. उस समय इसने अडानी ग्रुप के लिए संकट मोचक का काम किया था. तो चलिए जानते हैं कि कितनी हिस्सेदारी घटाई गई है और शेयर का क्या हाल है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस होल्डिंग में गिरावट
पहली कंपनी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, जो देश की सबसे बड़ी प्राइवेट इंटीग्रेटेड एनर्जी कंपनी है. इस कंपनी में GQG के निवेश में कमी देखने को मिली है. कंपनी ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग और इनोवेटिव कूलिंग सॉल्यूशंस पर केंद्रित है. 1,11,587 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.93 फीसदी गिरकर 929.70 रुपये पर पहुंच गए हैं. screener.in के आंकड़ों के मुताबिक, GQG पार्टनर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी Q1FY26 में 2.30 फीसदी से घटाकर Q2FY26 में 1.86 फीसदी कर ली है. यानी इसमें 0.44 फीसदी की गिरावट आई है.
अडानी पोर्ट्स एंड SEZ में भी कटौती
दूसरी कंपनी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), जो देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी और प्रमुख पोर्ट संचालक है, इसमें भी कमी आई है. screener के आंकड़ों के मुताबिक, GQG ने अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में Q1FY26 में 1.53 फीसदी से घटाकर Q2FY26 में 1.07 फीसदी कर ली है. यानी इसमें 0.46 फीसदी की गिरावट आई है. अगर शेयर की बात करें तो इसका शेयर शुक्रवार को 0.01 फीसदी गिरकर 1,479.40 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप 3,19,485 करोड़ रुपये है.
इन कंपनियों में भी गिरावट
GQG पार्टनर्स अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में हिस्सेदारी रखती है, जिसमें सितंबर तिमाही में 4 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है. हालांकि, एक कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के अलावा अडानी ग्रीन और अडानी पावर में भी हिस्सेदारी घटाई गई है. GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रीन में अपनी हिस्सेदारी 1.87 फीसदी से घटाकर 1.85 फीसदी कर दी है, वहीं अडानी पावर में 1.77 फीसदी से घटाकर 1.54 फीसदी कर दी है.
इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी
हालांकि GQG पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 1.72 फीसदी से बढ़ाकर 1.75 फीसदी कर दी है. शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.32 फीसदी गिरकर 2,549.40 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने किया 320% डिविडेंड का ऐलान, शेयर 52 वीक हाई से 44% कम पर हो रहा ट्रेड; जानें रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.