मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में छिपे हैं 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स, 6 महीने में 95% तक उछला भाव; देखें लिस्ट
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए सीख का खजाना है. करीब 7,700 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले अग्रवाल के पोर्टफोलियो में रियल एस्टेट, फर्टिलाइजर, फूड और इलेक्ट्रिकल सेक्टर की कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन्हीं में से कुछ कंपनियों ने पिछले 6 महीने में दमदार रिटर्न दिए हैं. जानें डिटेल में.
Mukul Agarwal Portfolio and Multibagger Stock: निवेश की दुनिया में मुकुल अग्रवाल एक ऐसा नाम है जो दूरदर्शिता और सटीक निवेश रणनीति के लिए जाना जाता है. करीब 7,700 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो के मालिक मुकुल अग्रवाल के पास रियल एस्टेट, एग्रीकल्चर, फर्टिलाइजर और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जैसे कई अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश है. पिछले कुछ महीनों में उनके पोर्टफोलियो के कई स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिनमें कुछ ने तो 95 फीसदी से ज्यादा तक के रिटर्न भी दिए हैं. आइए नजर डालते हैं मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल उन 5 स्टॉक्स पर, जिन्होंने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिए है.
अजमेरा रियल्टी
रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूती दिखाने वाली Ajmera Realty & Infra India मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में से एक है. उनके पास इस कंपनी में 1.9 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते तीन महीनों में इस स्टॉक ने 13 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. रियल एस्टेट बाजार में घरों की मांग लगातार बनी हुई है, जिससे इस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. अजमेरा रियल्टी ने प्रोजेक्ट डिलीवरी और सेल्स के बेहतर आंकड़ों के चलते लगातार ग्रोथ दिखाई है.
शेयर का हाल- शुक्रवार, 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 0.82 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,011.55 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 3,916 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
मोनोलिथिक इंडिया
Monolithic India हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है और मुकुल अग्रवाल ने इसमें 2.3 फीसदी हिस्सेदारी लेकर अपने पास रखें हैं. लिस्टिंग के कुछ ही महीनों में इस शेयर ने 80 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने के दौरान इसके शेयरों का भाव 97.41 फीसदी तक चढ़ चुका है. IPO के बाद से ही कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. मुकुल अग्रवाल की यह चाल साबित करती है कि वे उभरते हुए बिजनेस को पहचानने में बेहद माहिर हैं.
शेयर का हाल- शुक्रवार को कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगाने के बाद थोड़ा नीचे गिरकर 1.85 फीसदी की तेजी के साथ 457.10 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 994 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
एलटी फूड्स
भारत की मशहूर पैकेज्ड फूड निर्माता कंपनी LT Foods भी उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है. अग्रवाल के पास इसमें 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले छह महीनों में इस कंपनी के शेयरों में 10.64 फीसदी की बढ़त देखी गई है. इसका मुख्य कारण है कि एलटी फूड्स के प्रोडक्ट खासकर बासमती चावल और अन्य फूड आइटम्स न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. निर्यात बढ़ने और घरेलू मांग में सुधार से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई है.
शेयर का हाल- कंपनी के शेयर में शुक्रवार को हरियाली दिखी थी. स्टॉक 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 403.85 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 14,029 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
दीपक फर्टिलाइजर्स
फर्टिलाइजर्स और केमिकल सेक्टर की लीडिंग कंपनी Deepak Fertilisers में मुकुल अग्रवाल की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते छह महीनों में इस स्टॉक ने 35.91 फीसदी का रिटर्न दिया है. कृषि क्षेत्र में अच्छी मांग और फर्टिलाइजर्स की बढ़ती जरूरत के चलते कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है. यह कंपनी भारतीय कृषि सेक्टर के विकास के साथ-साथ निवेशकों के पोर्टफोलियो को भी मजबूती दे रही है.
शेयर का हाल- शुक्रवार, 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 1,572.40 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 19,857 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
हिंद रेक्टिफायर्स
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Hind Rectifiers मुकुल अग्रवाल के लिए एक बेहतरीन निवेश साबित हुई है. उनके पास इस कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले छह महीनों में इसके शेयरों में 70 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी आई है. यह उछाल इसलिए देखने को मिला क्योंकि कंपनी को कई नए ऑर्डर मिले हैं और पूरा इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर तेजी के दौर में है. नए प्रोजेक्ट्स और तकनीकी विकास के चलते इस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
शेयर का हाल- शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,691.10 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2,913 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- लिथियम मार्केट में तेजी का मिलेगा फायदा? निवेशकों के लिए ये कंपनियां बन सकती हैं गेम चेंजर; 900% तक दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.