Mukul Agarwal का अनोखा दांव, दो अपोजिट नेचर वाले स्टॉक पर निवेश, क्यों नेगेटिव रिटर्न पर किया भरोसा

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक Mukul Agarwal ने Q3 2025 में दो बिल्कुल अलग नेचर वाले स्टॉक्स में निवेश कर बाजार का ध्यान खींचा है. एक तरफ उन्होंने Hindustan Construction Company में दांव लगाया है जो टर्नअराउंड के दौर से गुजर रही है. दूसरी ओर Sudeep Pharma में निवेश किया है.

मुकेश अग्रवाल Image Credit: money9live.com

Mukul Agarwal portfolio: शेयर बाजार में जाने माने निवेशक Mukul Agarwal के हर फैसले पर निवेशकों की नजर रहती है. Q3 2025 की एक्सचेंज फाइलिंग में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में दो नई कंपनियां जोड़ी हैं. इन दोनों कंपनियों का कारोबार और वित्तीय स्थिति एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. एक कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी है जो सुधार के दौर में है. दूसरी कंपनी फार्मा सेक्टर की है जो तेज ग्रोथ दिखा रही है. कुल मिलाकर अग्रवाल ने करीब 108 रुपये का दांव लगाया है. यही वजह है कि यह निवेश बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अपोजिट नेचर वाले स्टॉक्स

Mukul Agarwal ने इस बार दो अपोजिट नेचर वाले स्टॉक्स को चुना है. एक तरफ वह टर्नअराउंड की संभावना देख रहे हैं. दूसरी तरफ वह मजबूत ग्रोथ और मुनाफे पर भरोसा जता रहे हैं. यह दिखाता है कि उनका पोर्टफोलियो संतुलन पर आधारित है. जोखिम और अवसर दोनों को ध्यान में रखकर निवेश किया गया है.

Hindustan Construction

Hindustan Construction Company इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की पुरानी कंपनी है. पिछले कुछ सालों में कंपनी का मुनाफा स्थिर नहीं रहा है. इसके बावजूद इसके पास मजबूत ऑर्डर बुक मौजूद है. कर्ज में भी बड़ी कमी आई है. कंपनी के शेयर में सोमवार को 1.98 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद यह 18 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को 64 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कर्ज में कमी बना सहारा

कंपनी के पास हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की ऑर्डर बुक है. मेट्रो और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स इसमें शामिल हैं. पिछले 5 साल में कर्ज काफी घटा है. इससे बैलेंस शीट मजबूत होने की उम्मीद बनी है. यही कारण है कि कमजोर मुनाफे के बावजूद इसमें निवेश किया गया.

Sudeep Pharma

Sudeep Pharma एक नई लिस्टेड फार्मा कंपनी है. इसकी बिक्री और मुनाफे में लगातार तेज बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के ग्राहक दुनिया भर में फैले हुए हैं. कैपिटल पर रिटर्न इंडस्ट्री से कहीं बेहतर है. Agarwal ने यहां लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना देखी है. कंपनी के शेयर में सोमवार को 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद यह 601 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

ये भी पढ़ें- एक बयान और पलट गई बाजार की बाजी, सेंसेक्स में 600 अंकों की रिकवरी, निफ्टी ने भी मारी छलांग

गिरते भाव में वैल्यू एंट्री का मौका

लिस्टिंग के बाद Sudeep Pharma के शेयर दबाव में आए हैं. हालांकि कंपनी के कारोबार के आंकड़े मजबूत बने हुए हैं. ऐसे समय में निवेश को वैल्यू एंट्री माना जा रहा है.Agarwal का दांव बताता है कि वह गिरावट में भी अवसर तलाशते हैं. आने वाले समय में इन दोनों स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.