9 महीने पहले 43.30 रुपये पर था ये शेयर, अब 2010 रुपये पर पहुंचा, निवेशक हुए मालामाल
एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का नाम Sri Adhikari Brothers Television Network है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 1083.52 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अच्छा रिटर्न किसे नहीं चाहिए. हर निवेशक अपने निवेश से अच्छा पैसा बनाना चाहता है. उसी तर्ज हमने एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक का पता लगाया है जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का नाम Sri Adhikari Brothers Television Network है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 1083.52 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 9 महीने में कंपनी ने लगभग 4775 फीसदी का रिटर्न दे कर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
क्या है शेयरों का हाल?
मंगलवार, 3 दिसंबर को NSE पर कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा था. 2 फीसदी की बढ़त के साथ कंपनी के शेयर 2010.80 रुपये के स्तर पर थे. पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 4,774.67 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इसी बढ़त के साथ NSE पर कंपनी के शेयर (01:05 PM) 1,969.55 की तेजी के साथ 2010.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इस शेयर का 52 वीक हाई 2010.80 रुपये है. इस स्टॉक की बुक वैल्यू 4.48 रुपये है और फेस वैल्यू 10 रुपये है.
इतना मिलता रिटर्न
इस साल के अप्रैल महीने में कंपनी के शेयर का भाव 43.30 रुपये पर था. कोई निवेशक एक साल पहले अगर इस कंपनी में 10,000 रुपये का निवेश करता तब मौजूदा रेट के आधार पर उसको 4,64,300 रुपये का रिटर्न मिलता.
क्या करती है कंपनी?
Sri Adhikari Brothers Television Ltd एक मीडिया कंपनी है. कंपनी ब्रॉडकास्ट, फिल्म, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी. 10 साल बाद यानी 1995 में कंपनी की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 4,952 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories
5 साल में ₹1000 बना ₹21000! इस डिफेंस स्टॉक का बढ़ता दबदबा, सरकारी ऑर्डर मिलते ही 5% उछला भाव
Closing Bell: सेंसेक्स 367 अंक गिरकर और निफ्टी 26050 से नीचे बंद, फाइनेंशियल और IT शेयर टूटे
Adani Road Ltd. का बड़ा भरोसा! गंगा पथ प्रोजेक्ट में इस स्मॉलकैप कंपनी को ₹3,400 करोड़ का दिया काम, शेयर में उछाल
