Multibagger IPO: मेटल कंपनी के इस IPO ने किस्मत को चमकाया, 9 महीने में 1.39 लाख को बनाया 18.7 लाख!
यह IPO आम निवेशकों के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक खुली थी. जिसका इश्यू साइज 43 करोड़ रुपये था. प्राइस बैंड 87 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. जिन निवेशकों ने इस IPO में 1.39 लाख लगाए थे और होल्ड किया उनके पैसे अब 18.7 लाख रुपये में बदल चुके हैं.
Multibagger IPO: आज आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताएंगे जिसने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस SME कंपनी Owais Metal And Mineral Processing Limited ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंका दिया है. इस कंपनी के शेयर, जो 4 मार्च को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए थे. बीते 9 महीने में कंपनी के शेयरों में 1,240 फीसदी तक बढ़त देखी गई है. आइए आपको इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले IPO के बारे में बताते हैं.
कब आया था IPO?
यह IPO आम निवेशकों के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक खुला था. जिसका इश्यू साइज 43 करोड़ रुपये था. प्राइस बैंड 87 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. छोटे निवेशक इसके लिए कम से कम एक लाट यानी 1,600 शेयर के लिए आवेदन कर सकते थे. इस लिहाज से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,39,200 रुपये का निवेश करना था. कुल इश्यू में से 32.57 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित थे.
लिस्टिंग के बाद निवेशकों को हुआ मोटा फायदा
Owais Metal And Mineral Processing के शेयरों का भाव 13 दिसंबर को बाजार बंद होने तक NSE पर 1,157 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग प्राइस से इसने 1,240 फीसदी की बढ़त दिखाई है. मतलब जिन निवेशकों ने इस IPO में 1.39 लाख लगाए थे और होल्ड किया उनके पैसे अब 18.7 लाख रुपये में बदल चुके हैं. शेयर ने एक साल के रेंज में 1,569 रुपये का हाई और 231 रुपये का लो लगाया था. हाल के महीनों में शेयर में गिरावट देखी गई है. बीते नवंबर में इसमें 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, दिसंबर के महीने में अभी तक 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा चुका है.
इसे भी पढ़ें- GMP भर रहा उड़ान, बंपर सब्सक्राइब, निवेशकों को मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन!
क्या करती है Owais Metal And Mineral Processing Limited?
यह कंपनी मेटल और मिनरल माइनिंग और प्रोसेसिंग का काम करती है. इसके मुख्य प्रोडक्ट्स में मैंगनीज ऑक्साइड, एमसी फेरो मैंगनीज, वुड चारकोल, फेरो एलॉय, क्वार्ट्ज, और मैंगनीज अयस्क आते हैं. 13 दिसंबर तक, इस कंपनी का मार्केट कैप 2,104 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इस पर न के बराबर कर्ज है. विदेशी निवेशकों ने दूसरी तिमाही तक इसमें 0.49 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.