GMP भर रहा उड़ान, बंपर सब्सक्राइब, निवेशकों को मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन!
Hamps Bio IPO कल यानी, 17 दिसंबर को बंद होगा और 20 दिसंबर को BSE, SME पर लिस्ट होगा. आइए आपको इसका लेटेस्ट GMP बताते हैं साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं.

Hamps Bio IPO कल यानी, 17 दिसंबर को बंद होगा और 20 दिसंबर को BSE, SME पर लिस्ट होगा. यानी निवेशकों के पास इसमें बिड करने के लिए बस आज और कल का समय है. यह IPO जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसे अभी तक 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. आइए आपको इसका लेटेस्ट GMP बताते हैं साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं.
क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज?
इस IPO का प्राइस बैंड 51 प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक कम से कम और अधिकतम 1 लॉट यानी 2,000 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं. जिसके लिए निवेशकों को 51 रुपये के भाव से एक लॉट (2,000) के लिए 102,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं HNI ( High Net Worth Individual) निवेशक कम से कम 2 लॉट (4,000 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
78 फीसदी मिल सकता है लिस्टिंग गेन
Hamps Bio IPO के GMP की मानें तो यह दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रही है. कल, 15 दिसंबर तक इसका GMP 40 रुपये यानी 78.43 फीसदी पहुंच चुका है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 91 रुपये के भाव पर हो सकती है. ऐसा अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा ही होता दिखे.
इसे भी पढ़ें- सर्किट-टू-सर्किट मुनाफा, 43 से 1,700 रुपये पार पहुंचा शेयर, अब टाटा एग्रो से मिलाया हाथ
जरूरी तिथियां
- IPO खुलने की तारीख: 13 दिसंबर 2024
- IPO बंद होने की तारीख: 17 दिसंबर 2024
- अलॉटमेंट की तारीख: 18 दिसंबर 2024
- रिफंड इनिसिएशन: 19 दिसंबर 2024
- लिस्टिंग की तारीख: 20 दिसंबर 2024
IPO से जुटाए पैसे का उपयोग
कंपनी इस इश्यू से मिलने वाली राशि से FMCG डिवीजन के लिए उपकरण और प्लांट खरीदना, ब्रांड की पहचान और लोकप्रियता बढ़ाना, सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करना जैसे उद्देश्य शामिल हैं.
कंपनी के बारे में
Hamps Bio Limited 2007 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी फार्मास्युटिकल उत्पादों के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में हैं. इसके प्रोडक्ट्स में शामिल टैबलेट्स, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्टेबल्स, तेल और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स हैं.
कंपनी अपने उत्पादों को 50 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, जैसे Amazon (US, Canada, EU), Flipkart और Jio Mart के जरिए बेचती है. इनके फार्मा उत्पाद भारत के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बेचे जाते हैं. वहीं Freeze-dried और Frozen उत्पाद 6 देशों और भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक जाते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें
Latest Stories

IPO से पहले ही Ather Energy ने भरी रफ्तार, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 1340 करोड़ रुपये

अगले हफ्ते होने वाली है IPO की बारिश, Ather Energy समेत 5 इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका

IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी
