3 रुपये के शेयर का धमाल, निवेशकों के एक लाख को बना दिया डेढ़ करोड़; जानें- क्या करती है कंपनी
Transformers & Rectifiers (India): लगातार आई तेजी के बाद स्टॉक 15 फीसदी चढ़कर 519 रुपये पर पर पहुंच गया. यह शानदार रैली तब शुरू हुई जब कंपनी ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, जो बाजार के अनुमानों से बेहतर था. इसके बाद स्टॉक ने छलांग लगाई है.

Transformers & Rectifiers (India): पिछले कुछ कारोबारी सेशन में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) (TARIL) के शेयरों ने लगातार तीन सेशन में 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट किया है. लगातार आई तेजी के बाद स्टॉक 15 फीसदी चढ़कर 519 रुपये पर पर पहुंच गया. यह शानदार रैली तब शुरू हुई जब कंपनी ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, जो बाजार के अनुमानों से बेहतर था. मंगलवार को कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में दोगुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की समान अवधि में 39.93 करोड़ रुपये की तुलना में 94.20 करोड़ रुपये हो गई.
कंपनी का जोरदार वित्तीय प्रदर्शन
कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 32.96 फीसदी बढ़कर 683.42 करोड़ रुपये हो गया. जबकि EBITDA 140 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की तुलना में 540 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 19.4 फीसदी हो गया, जो मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है.
पूरे वित्त वर्ष FY25 के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर ने 216.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो FY24 में 47.01 करोड़ रुपये से काफी अधिक है. मार्च तिमाही के अंत में कंपनी का ऑर्डर बुक 5,132 करोड़ रुपये का था. FY26 के लिए कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक टार्गेट का रूट किया. इसका अर्थ है कि 56 फीसदी YoY ग्रोथ के साथ ही 16 फीसदी और 16-17 फीसदी के बीच ऑपरेटिंग मार्जिन हो सकता है.
कंपनी का ऑर्डर बुक
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, TARIL ने अपने Q4FY25 EBITDA और PAT अनुमानों को क्रमश 20 फीसदी और 13 फीसदी से पीछे छोड़ दिया, जिससे सेल्स और मार्जिन विस्तार में 32 फीसदी YoY उछाल का लाभ हुआ. ब्रोकरेज ने 4,500 करोड़ रुपये के मजबूत FY25 ऑर्डर इनफ्लो पर फोकस किया, जिससे ऑर्डर बैकलॉग 5,130 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 2,200 करोड़ रुपये की पाइपलाइन है.
3 रुपये से 500 के पार पहुंचा स्टॉक
कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के बीच वर्ष 25 के पहले दो महीने नेगेटिव सेक्टर में समाप्त होने के बाद, शेयर ने मार्च में 39 फीसदी के उछाल के साथ मजबूत वापसी की. इसने चालू महीने में पॉजिटिव गति जारी रखी है. पीछे मुड़कर देखें तो कंपनी के शेयर 28 रुपये से बढ़कर 519 रुपये के मौजूदा कारोबारी प्राइस पर पहुंच गए हैं, जो 1,842 फीसदी की बढ़त दर्शाता है.
पिछले पांच वर्षों में शेयर ने और भी शानदार रिटर्न दिया है, जो 3.45 रुपये से बढ़कर 519 हो गया है यानी 15,000 फीसदी की बढ़त आई है. अगर किसी निवेशक ने इस अवधि की शुरुआत में स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे होल्ड रखा होता, तो अब उस निवेश की वैल्यू 1.50 करोड़ रुपये हो जाती.
क्या करती है कंपनी?
TRIL कई सेक्टर में सर्विस ऑफर करती है, जिसमें बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, रिन्यूबल एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग आदि शामिल हैं.
Latest Stories

ये 3 कंपनियां निवेशकों के लिए साबित हो सकती हैं जैकपॉट, 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहीं कारोबार

IDFC First Bank का घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और शेयर रिटर्न पॉजिटिव; इतने डिविडेंड की हो रही बात

Crypto Exchange से पैसे निकालना हुआ आसान, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया
