5 साल में 8 से 680 रुपये पर पहुंचा शेयर, एक अपडेट आते ही 16 फीसदी का आया उछाल
इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने असाधारण रिटर्न दिया है. कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में मजबूत पकड़ रखती है. इसे लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. 8 अप्रैल को इसमें 16 फीसदी तक की तेजी देखी गई.

Refex Renewables & Infrastructure Ltd Share Price: 8 अप्रैल को बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. इस तेजी में Refex Renewables & Infrastructure Ltd ने जबरदस्त हलचल मचा दी है. मंगलवार को इसके शेयरों में 16 फीसदी की तेजी देखी गई, जिसके बाद यह 722 रुपये प्रति शेयर के भाव तक पहुंच गया. जो कि पिछले 7 हफ्तों का हाई है. ये शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हआ कि इस शेयर रैली करता दिखा.
कंपनी को मिला नया प्रोजेक्ट
कंपनी ने सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम गांव में 250 TPD (टन पर डे ) कैपेसिटी वाला बायो-CNG प्लांट स्थापित करने का ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट का लागत 78.54 करोड़ रुपये है. यह ठेका मदुरै सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा 5 अप्रैल को स्वीकृत किया गया था.

इसे भी पढ़ें- Tata Group का ये स्टॉक फिर चर्चा में, 5 साल में दे चुका 877 फीसदी का रिटर्न, पावर सेक्टर की है कंपनी
लगातार मिल रहे ऑर्डर
अप्रैल की शुरुआत से ही Refex Green Power Limited को एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं
- 2 अप्रैल 2025: 200 TPD बायो-CNG प्लांट का ठेका
- 5 अप्रैल 2025: कोयंबटूर में 250 TPD प्रोजेक्ट
- 7 अप्रैल 2025: मदुरै में नया ठेका
Refex Renewables & Infrastructure: 5 साल में 8.10 से 680 रुपये तक
- नवंबर 2024 में शेयर 1,166 रुपये के भाव तक पहुंच गया.
- इसके बाद 5 महीनों में इसमें 48 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
- अब अप्रैल में लगातार ऑर्डर जीतने के बाद 14 फीसदी की रिकवरी
- पिछले 5 वर्षों में शेयर ने 8295 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल की अवधि में शेयर ने 416 रुपये का लो और 1,166.3 रुपये का हाई बनाया है.
- मई 2020 में इसे 8 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारत-पाक टेंशन से बाजार बेअसर, सेंसेक्स 390 अंक उछला, सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी

Ashish Kacholia ने इस स्टॉक पर लगाया दांव, कुछ महीने पहले आया था IPO, रखें पैनी नजर!

भारत-पाक तनाव से डगमगाया शेयर बाजार, किन सेक्टर्स पर पड़ेगी ज्यादा मार, जानें कितनी आ सकती है गिरावट
