भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान को हुए ये 5 बड़े नुकसान, अभी तो ये शुरूआत है..

पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान में हाहाकार मचा है. लोग पानी, दवा से लेकर खाने तक के लिए जद्दोजहद कर रहे है. पाकिस्तान सरकार के कई मंत्री अपने परिवार समेत देश छोड़ चुके है. पाक को आतंक को बढ़ावा देना आज खल रहा होगा. ऐसे में आइए भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान को हुए इन 5 बड़े नुकसान के बारे में जानते है.

पाकिस्तान को हुए ये 5 बड़े नुकसान Image Credit: Money 9

Pakistan Economy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को उजागर किया है. भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े फैसले लिए. इन फैसलों ने पाकिस्तान को आर्थिक, सामाजिक और कूटनीतिक मोर्चे पर कमजोर कर दिया. आइए, भारत की इन जवाबी कार्रवाइयों से पाकिस्तान को हुए 5 बड़े नुकसानों को विस्तार से जानते है.

सिंधु जल संधि सस्पेंड करने से हुआ 94,500 करोड़ का नुकसान

भारत ने पहलगाम हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इस संधि के तहत सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का पानी पाकिस्तान को मिलता था. भारत के इस कदम से पाकिस्तान का चोलिस्तान नहर प्रोजेक्ट रुक गया. जिसकी लागत करीब 94500 करोड़ रुपये है. इसका मकसद रेगिस्तान को हरा-भरा करना था. इस प्रोजेक्ट की एक नहर सतलुज नदी से पानी लेती थी. इसका नियंत्रण भारत के पास है. भारत के जल शक्ति मंत्री ने साफ कहा कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा. इससे पाकिस्तान में पानी का संकट गहरा गया.

दवाओं की कमी से हाहाकार

पाकिस्तान अपनी 30-40 फीसदी दवाओं और कच्चे माल के लिए भारत पर निर्भर है. कैंसर की दवाएं, रेबीज के टीके, सांप के जहर की दवाएं और अन्य जरूरी दवाएं भारत से आती हैं. लेकिन भारत ने व्यापार बंद कर दिया. इससे दवाओं की आपूर्ति रुक गई. पाकिस्तान अब चीन, रूस और यूरोप से दवाएं मंगाने की कोशिश कर रहा है. जल्द समाधान नहीं हुआ तो दवाओं की कमी से लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. खासकर सांप और कुत्ते के काटने जैसी आपात स्थिति में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन

800 रुपये (PKR) किलो पहुंचा चिकन, चावल भी महंगा

पहलगाम हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा सीमा पर व्यापार बंद कर दिया. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ. पिछले साल दोनों देशों के बीच 3,838.53 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था. व्यापार बंद होने से चावल (340 रुपये/किलो), चिकन (800 रुपये/किलो), आटा और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इससे पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू हो गई है और आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

शेयर बाजार में भारी गिरावट

पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान का शेयर बाजार डगमगा गया. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट भी बंद हो गई. इसके कारण निवेशकों में डर फैल गया. हमले के बाद कराची-100 इंडेक्स (KSE-100) में 2,500 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 1,14,740.29 अंक पर पहुंच गया. गुरुवार को भी बाजार में 2.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा. ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक डर के मारे पैसा निकाल रहे हैं.

POK में आई बाढ़

पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने उरी बांध से बिना सूचना के झेलम नदी में पानी छोड़ा. इससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बाढ़ आ गई. हटियन बाला जिले में लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागे. इस घटना ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दीं. ऐसा इसलिए क्योंकि बाढ़ ने वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश