Gold Rate today: सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी, 0.17% लुढ़का, जानें रिटेल में कितना हुआ सस्‍ता

वैश्विक अनिश्चितताओं और ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एमसीएक्‍स में सोमवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी में ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई. रिटेल में इसका क्‍या पड़ा असर यहां देखें पूरी डिटेल.

सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट Image Credit: money9

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में आजकल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में 0.33% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्पॉट गोल्ड 3,308.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. रिटेल स्‍तर पर बात करें तो सोने की कीमत 28 अप्रैल को 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं पेटीएम पर इसकी कीमत 98,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

MCX में भी सोने के दाम में आज गिरावट देखने को मिली. सोने के भाव 0.17% लुढ़ककर 94,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जबकि चांदी भी 611 रुपये गिरकर 95,830 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

रिटेल में कहां-कितने में मिल रहा है सोना?

तनिष्‍क ज्‍वेलर्स की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के भाव 28 अप्रैल को 98,670 रुपये दर्ज किए गए, जबकि 22 कैरेट वाले सोने के दाम 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. कल्‍याण ज्‍वेलर्स के Candere वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 98,310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.

सोने के दाम में नरमी

सोने की कीमतों में आई गिरावट थोड़े राहत के संकेत दे रहा है. रविवार को 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत लगभग 99,000 रुपये रही, जो पिछले सप्ताह की तुलना में करीब 1,000 रुपये कम है. पिछले तीन वर्षों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. मई 2022 से अप्रैल 2024 के बीच सोने के दाम दोगुने हो गए. 21 अप्रैल को सोना पहली बार 1 लाख रुपये के स्तर को छू गया था.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव से डगमगाया शेयर बाजार, किन सेक्‍टर्स पर पड़ेगी ज्‍यादा मार, जानें कितनी आ सकती है गिरावट

क्‍यों आई गिरावट?

सोने के दाम में यह गिरावट अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के कारण देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को साफ किया कि टैरिफ में और देरी नहीं होगी. साथ ही चीन के खिलाफ भी सख्‍त रवैया बरकरार रखते हुए कहा टैरिफ तब तक वापस नहीं लिए जाएंगे, जब तक बीजिंग कोई ठोस कदम नहीं उठाता. इस तनाव ने बाजार को प्रभावित किया है, जिसके चलते सोने के दाम में गिरावट आई.