सोमवार को फोकस में रहेगा 3063 फीसदी रिटर्न देने वाला स्टॉक, दमदार है कारोबार… जानें शेयर की कीमत

Multibagger Small cap Stock: GNFC एक प्रमुख नेशनल फर्टिलाइजर और केमिकल्स कंपनी है. यह कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड का प्रोडक्शन करेगी, जिसकी सप्लाई सोलर इंडस्ट्रीज को की जाएगी और A-1 लिमिटेड डीलर के तौर पर काम करेगी. पिछले महीने स्टॉक के रिटर्न में थोड़ी कमी आई है, लेकिन यह शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर बना हुआ है.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Getty image

Multibagger Small cap Stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक A-1 लिमिटेड सोमवार 15 दिसंबर को सुर्खियों में रह सकता है, क्योंकि इसने प्रमुख घरेलू कंपनियों के साथ कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड की सप्लाई के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते की घोषणा की है. A-1 लिमिटेड ने शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद घोषणा की कि वह गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC) और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के बीच 10,000 मीट्रिक टन कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड के सप्लायर के तौर पर काम करेगा.

नेशनल फर्टिलाइजर और केमिकल्स कंपनी

GNFC एक प्रमुख नेशनल फर्टिलाइजर और केमिकल्स कंपनी है. यह कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड का प्रोडक्शन करेगी, जिसकी सप्लाई सोलर इंडस्ट्रीज को की जाएगी और A-1 लिमिटेड डीलर के तौर पर काम करेगी. कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक का है.

एग्रीमेंट से क्या होगा फायदा?

कंपनी ने कहा, ‘यह अरेंजमेंट इंडस्ट्रियल केमिकल्स सप्लाई चेन में कंपनी की मौजूदगी को और मजबूत करता है और बड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर जानी-मानी कंपनियों के साथ उसके लगातार जुड़ाव को बनाए रखता है. यह एग्रीमेंट वॉल्यूम विजिबिलिटी को बढ़ाता है और स्पेशलिटी केमिकल्स सेगमेंट में एक भरोसेमंद डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग पार्टनर के तौर पर A-1 लिमिटेड की भूमिका को मजबूत करता है.’

127.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी ने बताया कि यह ट्रांजेक्शन सामान्य बिजनेस प्रोसेस के तहत किया गया है और यह किसी संबंधित पार्टी का ट्रांजेक्शन नहीं है. इसमें किसी प्रमोटर या प्रमोटर-ग्रुप का कोई इंटरेस्ट शामिल नहीं है. एक और बड़े ऑर्डर में कंपनी ने पिछले महीने के आखिर में साई बाबा पॉलीमर टेक्नोलॉजीज से इंडस्ट्रियल यूरिया- ऑटोमोबाइल ग्रेड की सप्लाई के लिए 127.5 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट जीतने की घोषणा की.

यह ऑर्डर पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन पर 25,000 MT इंडस्ट्रियल यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) की सप्लाई के लिए है. कंपनी ने कहा कि प्रोडक्ट की डिलीवरी क्लाइंट की जरूरतों के हिसाब से होगी.

स्टॉक की चाल

त्रिपक्षीय समझौते की घोषणा से पहले स्मॉल-कैप स्टॉक दिन के आखिर में अपने 5 फीसदी अपर प्राइस बैंड 1864.05 रुपये पर बंद हुआ. A-1 लिमिटेड का स्टॉक बढ़कर 1864.05 रुपये के हाई पर पहुंच गया. हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद, A-1 लिमिटेड के शेयर की कीमत इस हफ्ते 14 फीसदी गिर गई है.

3063 फीसदी का रिटर्न

पिछले महीने स्टॉक के रिटर्न में थोड़ी कमी आई है, लेकिन यह शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर बना हुआ है. A-1 लिमिटेड के शेयर की कीमत तीन महीनों में 105 फीसदी, छह महीनों में 239 फीसदी और 2025 में अब तक 363 फीसदी बढ़ी है. पूरे साल के लिए स्टॉक का गेन 387 फीसदी है। इस बीच पिछले पांच सालों में इसका रिटर्न 3063 फीसदी रहा है.

यह भी पढ़ें: SBI का शेयर लगातार 5वें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर, क्या अभी दांव लगाना होगा मुनाफे का सौदा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रुपया कमजोर, ग्लोबल अनिश्चितता हावी! FPI ने एक हफ्ते में निकाले 12,941 करोड़ रुपये, हुआ जबरदस्त कैश आउटफ्लो

कंपनी को मिला अपने जीवन का सबसे बड़ा T&D ऑर्डर, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का है स्टॉक; सोमवार को गड़ाए रखें नजर

2 साल में ₹81 से ₹220 पर पहुंचा शेयर, FIIs की भी बढ़ी दिलचस्पी; इस अपडेट से फिर फोकस में रहेगा स्टॉक

न्यूक्लियर सेक्टर में मिली प्राइवेट प्लेयर्स को एंट्री! इंडस्ट्री में पहले से जमीं हैं ये 3 ‘अंडररेटेड’ कंपनियां; स्टॉक को रखें रडार में

रामदेव अग्रवाल के पसंदीदा ऑटो स्टॉक्स, कौन-से Mutual Funds लगा रहे सबसे बड़ा दांव? यहां देखे पूरी लिस्ट और ट्रेंड

2025 में मार्केट के बाजीगर भी फेल! आशीष कचोलिया और विजय केडिया दोनों को झटका, जानें किसके डूबे सबसे ज्यादा पैसे