छप्पड़फाड़ रिटर्न दे रहा है यह मल्टीबैगर स्टॉक, 4 साल में एक लाख के बना दिए 76 लाख
निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले ऐसे ही स्टॉक में से एक है केसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries) के शेयर. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 4 साल में 7511 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Mutibagger stocks: मार्केट से पैसा कमाने वालों के लिए चुनिंदा मल्टीबैगर स्टॉक किसी जादुई खजाने से कम नहीं है. यही वजह है कि ये छुपेरुस्तम शेयर बेहद कम समय में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करा रहे हैं. निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले ऐसे ही स्टॉक में से एक है केसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries) के शेयर. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 4 साल में 7511 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसी कारण उस वक्त किया एक लाख रुपये का निवेश अब 76 लाख रुपये में तब्दील हो चुका है. तो क्या करती है यह कंपनी और कैसा रहा है इसका अब तक का प्रदर्शन आइए नजर डालते हैं.
57 रुपये से 4000 का आंकड़ा किया पार
केसी इंडस्ट्रीज का शेयर 23 अक्टूबर 2020 को महज 57 रुपये पर था, लेकिन तब से इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते शेयर की कीमतें बढ़कर 4,251.55 रुपये तक जा पहुंची हैं. इस शेयर ने 4 साल में करीब 7511 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. केसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 साल में 1642 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं साल 2024 में अब तक ये 1049 फीसदी चढ़ा चुका है. 6 महीनों में यह शेयर 721 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है.
कैसे मिलेंगे 76 लाख रुपये?
केसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने चार साल में 7511 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, ऐसे में अगर किसी ने 4 साल पहले इसमें 10000 रुपये लगाए होते तो अब उसका निवेश 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता, वहीं अगर किसी ने 50000 रुपये लगाए होते तो वर्तमान में इसकी वैल्यू 38 लाख रुपये होती. वहीं अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज इसकी कीमत 76 लाख रुपये होती, जबकि 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का होता.
क्या करती है कंपनी?
केसी इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रिक स्विच बनाती है, इसकी गिनती देश की दिग्गज कंपनियों में होती है. यह मु्ंबई की कंपनी है, जो अलग-अलग इंडस्ट्री सेक्टर्स के लिए इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर का काम करती है. केसी इंडस्ट्रीज को रोटरी स्विच का पहला इंडियन मैन्युफैक्चरर माना जाता है. इसने1942 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी.
Latest Stories

केवल सुनी सुनाई बातों पर न करें क्रिप्टो में निवेश, जान लें ये 5 फंडे, नहीं तो होगा नुकसान

भारत के एक्शन से बिखरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट; आ सकती है बड़ी गिरावट

Closing Bell: 7 दिन की तेजी के बाद हांफने लगा बाजार, सेंसेक्स 315 अंक और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद
