5 टुकड़ों में बंटेगा मल्टीबैगर स्टॉक, MCX ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान; दे चुका 347% रिटर्न

MCX ने 1 अगस्त 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि एक शेयर जिसकी कीमत 10 रुपये उसे पांच शेयरों में बांटा जाएगा. इनमें प्रत्येक की कीमत 2 रुपये होगी.

स्टॉक स्प्लिट Image Credit: Canva

MCX Stock Split: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने 1 अगस्त 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि एक शेयर जिसकी कीमत 10 रुपये उसे पांच शेयरों में बांटा जाएगा. इनमें प्रत्येक की कीमत 2 रुपये होगी. इसका मतलब है कि अगर आपके पास एक शेयर है, तो स्प्लिट के बाद आपके पास पांच शेयर होंगे.

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी अपने शेयर की कीमत को कम करती है. उदाहरण के लिए MCX ने 10 रुपये के शेयर को 2 रुपये के पांच शेयरों में बांटा. इससे शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित करना और शेयर की खरीद-बिक्री को बढ़ाना है.

MCX Q1 FY 2026 के रिजल्ट

MCX ने इस तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी का मुनाफा 49.9 फीसदी बढ़कर 203.19 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल की इस तिमाही में 135.46 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम भी 28.2 फीसदी बढ़कर 373.21 करोड़ रुपये हो गई. यह पहले 291.33 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, कंपनी का EBITDA 274.27 करोड़ रुपये रहा. ये नतीजे दिखाते हैं कि कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है.

MCX शेयर की कीमत

1 अगस्त को MCX का शेयर BSE पर 1.31 फीसदी गिरावट के साथ 7594.35 रुपये पर बंद हुआ.

सोर्स: BSE

ये आंकड़े बताते हैं कि लंबे समय में MCX का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है, यानी इसने कई गुना रिटर्न दिया है. MCX का पहला स्टॉक स्प्लिट और Q1 FY 2026 के मजबूत नतीजे निवेशकों के लिए अच्छी खबर हैं. स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम होगी, जिससे ज्यादा लोग इसे खरीद सकेंगे. साथ ही, कंपनी का मुनाफा और आय बढ़ने से इसके कारोबार की मजबूती दिखती है.

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

Britannia से लेकर IOC तक… इन 8 कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते होंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों को इन 5 कंपनियों पर अटूट भरोसा, 5 साल में दिया 1756% का रिटर्न; इनमें से 2 हैं मल्टीबैगर