इस कंपनी ने दिया 1700% का मल्टीबैगर रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 18 लाख; आप भी रखें रडार पर

Banco Products (India) लिमिटेड ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 1754 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी इंजन कूलिंग सिस्टम और सीलिंग प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है और इसका मार्केट कैप 11,968 करोड़ रुपये है. 1961 में स्थापित और 1987 से शेयर बाजार में लिस्टेड यह कंपनी भारत सरकार द्वारा ‘स्टार एक्सपोर्ट हाउस’ का दर्जा प्राप्त कर चुकी है.

मल्टीबैगर रिटर्न स्टॉक Image Credit: money9live.com

Banco Products Multibagger Return: अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो Banco Products (India) लिमिटेड पर नजर रख सकते हैं. कंपनी इंजन कूलिंग सिस्टम और सील बनाने का काम करती है. इस कंपनी का शेयर पिछले 5 वर्षों में दमदार रिटर्न देते हुए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. इसने अपने निवेशकों को 1754 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, यानी पैसा 17 गुना से भी ज्यादा बढ़ा है. अगर किसी ने पांच साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उनकी कीमत लगभग 18.54 लाख रुपये हो गई होती.

शेयर में तेजी जारी

Banco Products (India) लिमिटेड का मार्केट कैप 11,968 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव पिछले दिन के मुकाबले 4.16 फीसदी बढ़कर 835.60 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 34.04 फीसदी उछले हैं. बीते एक महीने में इसमें 39.92 फीसदी की उछाल आई है.

1961 में हुई थी स्थापना

Banco Products (India) लिमिटेड की स्थापना 1961 में हुई थी. यह ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों के लिए इंजन कूलिंग और सीलिंग सिस्टम बनाने में एक अहम कंपनी है. क्वालिटी और इनोवेशन पर अपने जोर के कारण, यह कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर प्रदर्शन वाले प्रोडक्ट ऑफर करती है.

कंपनी ने लगातार अपने प्रोडक्ट का दायरा और उत्पादन क्षमता बढ़ाई है. यह 1987 से भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है और भारत सरकार द्वारा इसे ‘स्टार एक्सपोर्ट हाउस’ का दर्जा दिया गया है. इसके अलावा, वडोदरा स्थित कंपनी का R&D सेंटर भी भारत सरकार के विज्ञान विभाग से मान्यता प्राप्त है.

क्या करती है कंपनी

Banco Products (India) लिमिटेड इंजन को ठंडा रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है. इनमें रेडिएटर, ऑयल कूलर, बैटरी कूलर और इन्वर्टर कूलर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, जो एल्युमिनियम और तांबे जैसी धातुओं से बने होते हैं. साथ ही, कंपनी सिस्टम की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक्सपेंशन टैंक, फैन मोटर और पाइपलाइन कॉम्पोनेंट्स जैसे जरूरी सामान भी बनाती है.

इंजन को सील रखने के लिए कंपनी हाई क्वालिटी वाले गैस्केट, हीट शील्ड और इंडस्ट्रीयल सीलिंग प्रोडक्ट बनाती है. ये प्रोडक्ट स्टील, ग्रेफाइट, रबर और तांबे जैसी मजबूत सामग्रियों से बनाए जाते हैं ताकि वे ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा कर सकें. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कई अलग-अलग क्षेत्रों में होता है, जैसे कारें, ट्रक, ट्रैक्टर, रेलवे, सौर और पवन ऊर्जा तथा विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्री शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 450 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ₹112 पर GMP; SBI Securities ने कहा- सब्सक्राइब करें, जानें इश्यू की पूरी कुंडली

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

1 साल में 1100% और 5 साल में 6900% रिटर्न, इस स्टॉक का दिखा भौकाल; FIIs ने भी भर-भरकर लगाया पैसा

इन 3 रियल एस्टेट स्टॉक्स का है जलवा, 5 सालों में 400% तक का दिया रिटर्न; जानें क्या है ट्रिगर पाइंट

40 रुपये से सस्ता! 15 दिन में प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ शेयर, FCCB कन्वर्जन से बढ़ी रफ्तार; क्या आपने लगाया दांव?

GST रेट कट का दिखने लगा बाजार पर असर, ऑटो स्टॉक्स पर FIIs धड़ाधड़ कर रहे निवेश; ₹4500 करोड़ का लगाया दांव

6 महीने में 82% तक रिटर्न, इन 3 लॉजिस्टिक कंपनियों का मजबूत डेट-टू-इक्विटी रेशियो; एयरप्लेन- ड्रोन से करती हैं डिलीवरी

ROE और ROCE में काफी आगे है अडानी ग्रुप के ये 3 स्टॉक्स, 5 साल में दिया 1795% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल