गिरावट में भी तिजोरी भर रहा ये स्टॉक, एक साल में 1 लाख को बना दिया 37 लाख
बीते एक महीने में Bharat Global Developers के शेयरों ने 38 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने 1 साल के टाइम में ही 5,200 फीसदी से ज्यादा का बंपर मुनाफा दिया है. बाजार की इस गिरावट में भी इस स्टॉक में बढ़त देखी गई है. आइए आपको इस शेयर का नाम बताते हैं. इस स्टॉक का नाम Bharat Global Developers Ltd है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
एक साल में 5,200 फीसदी का बंपर मुनाफा
Bharat Global Developers फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) BSE पर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 1,210 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. बाजार में जहां बड़े-बड़े शेयरों की हालत बेहाल है वहीं इस शेयर ने बीते एक महीने में भी 38 फीसदी की मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. वहीं एक साल में इसने 5,200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अगर 5 साल की बात करें तो इस स्टॉक ने 7,000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 22 नवंबर 2021 को इसे 14 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया. जिसके बाद से इसमें तूफानी तेजी देखी जा रही है.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर इस शेयर का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप ( आज की तारीख तक ) 11,673 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 2,058.57 है. जबकि इडस्ट्री पीई 147.92 है. इसका बुक वैल्यू 17.49 है. मतलब शेयर अपने बुक वैल्यू के 65.92 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा इसका फेस वैल्यू 10 रुपये वहीं इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 8.45 फीसदी है. कंपनी पर कर्ज भी ज्यादा नहीं है. इसका डेट टू इक्विटी 0.29 है. इसका मतलब है कि कंपनी के पास 1 रुपये की इक्विटी पर सिर्फ 0.29 रुपये का कर्ज है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है जिसे 15 जून, 1992 को अहमदाबाद, गुजरात राज्य में निगमित किया गया था. कंपनी मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों के कारोबार से जुड़ी है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
HDFC Bank से ITC तक, बिकवाली के बीच भी इन शेयरों पर FII का सबसे ज्यादा भरोसा; जानें कौन-कौन हैं शामिल
साल 2025 के आखिरी दौर में क्या आएगी Santa Claus Rally? AI शेयरों और सेक्टरल रोटेशन पर टिकी बाजार की नजर
श्रीराम फाइनेंस में जापानी बैंक के निवेश के बाद ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने कहा खरीद लो, इतना फीसदी ऊपर जाएगा शेयर
