एक हफ्ते में 77 फीसदी चढ़ा शेयर, कर्ज मुक्त है कंपनी, भाव 100 रुपये से कम

शेयर ने बीते 1 हफ्ते में इसने 77.73 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. वही एक साल में 73 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Committed Cargo Care. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Multibagger Stocks: आज आपको एक ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को पिछले 1 हफ्ते महीने में जमकर पैसे कमवाए हैं. शेयर बीते एक हफ्ते में 77 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है. इस शेयर का नाम Committed Cargo Care Ltd है. पिछले महीने, नवंबर के अंत में यह शेयर 52 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. कल बाजार बंद होने तक इसके शेयरों का भाव 97.75 रुपये था. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

महज एक हफ्ते में 77 फीसदी चढ़ा शेयर

Committed Cargo Care Ltd के शेयरों का भाव कल बाजार के बंद होने तक 97.75 रुपये था. शेयर ने बीते 1 हफ्ते में इसने 77.73 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. वही एक साल में 73 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है. 25 नवंबर 2024 को इसे 52 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार करते देखा गया. अगर इसके 52 वीक रेंज की देखें तो शेयर ने 48.50 रुपये का लो और 97.75 रुपये का हाई बनाया था.

शेयर का फंडामेंटल

अगर इसका फंडामेंटल देखें तो इसका 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इस शेयर का मार्केट कैप आज की तारीख तक 96 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 29.33 है. जबकि इसका इंडस्ट्री पीई 49.24 है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) 7.54 फीसदी है. शेयर का बुक वैल्यू 53.58 रुपये है. मतलब शेयर अपने बुक वैल्यू के 1.66 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. इस पर कोई कर्ज नहीं है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 0.03 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें- Identical Brains Studios : आज से बोली चालू, ग्रे मार्केट में बंपर डिमांड, 70 फीसदी तक मिल सकता है लिस्टिंग गेन!

क्या करती है कंपनी?

Committed Cargo Care Ltd 1998 में स्थापित हुई थी. कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड (CCCL) एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है. जो कस्टम हाउस ब्रोकिंग और फ्रेट फॉरवर्डिंग सेवाओं का काम करती है. साधारण भाषा में कहें तो यह कंपनी माल (कार्गो) को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और कस्टम से जुड़े कागजी काम पूरे करने में मदद करती है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.