Identical Brains Studios : आज से बोली चालू, ग्रे मार्केट में बंपर डिमांड, 70 फीसदी तक मिल सकता है लिस्टिंग गेन!
इस IPO का प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशक कम से कम और अधिकतम एक लॉट यानी 2,000 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं. आइए आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Identical Brains Studios IPO आज यानी 18 दिसंबर से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. निवेशक इसमें 20 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. जिसका इश्यू साइज 19.95 करोड़ रुपये है. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों में ग्रे मार्केट में काफी मांग देखी जा रही है. आइए आपको इसका लेटेस्ट GMP बताते हैं साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपको बताएंगे.
IPO के लिए जरूरी तिथियां
- IPO खुलने की तारीख: 18 दिसंबर 2024
- IPO बंद होने की तारीख: 20 दिसंबर 2024
- अलॉटमेंट की तारीख: 23 दिसंबर 2024
- रिफंड इनिसिएशन: 24 दिसंबर 2024
- लिस्टिंग डेट: 26 दिसंबर 2024
इश्यू प्राइस और मिनिमम इनवेस्टमेंट?
इस IPO का प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशक कम से कम और अधिकतम एक लॉट यानी 2,000 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं. जिसके लिए रिटेल निवेशकों को 54 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए 1,08,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं HNI कम से कम 2 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?
इस IPO में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों (Institutional investors) के लिए रिजर्व रखा गया है वहीं, कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रिजर्व रखा है.
इसे भी पढ़ें- इस IPO के खुलने से पहले GMP में आई बंपर उछाल, मिल सकता है 45 फीसदी का लिस्टिंग गेन!
कितना मिल सकता है मुनाफा?
कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. कल, 17 दिसंबर तक इसका GMP 59 फीसदी से बढ़कर 70 फीसदी पहुंच चुका है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 92 रुपये के भाव पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 70 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलता नजर आ सकता है. ऐसा अनुमान है.
कंपनी का फाइनेंशियल
| पीरियड | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 |
| टोटल एसेट | 1,702.39 | 475.5 | 226.38 |
| टोटल रेवेन्यू | 2,026.38 | 808.26 | 390.75 |
| PAT( प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) | 534.65 | 161.28 | 51.01 |
| नेट वर्थ | 1,203.62 | 288.51 | 127.23 |
IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल
- अंधेरी में स्टूडियो और ऑफिस का रेनोवेशन के लिए.
- साउंड स्टूडियो और कलर ग्रेडिंग (DI) की नई सुविधाओं को बनाने के लिए.
- लखनऊ में नई शाखा खोलने के लिए.
- कंप्यूटर, स्टोरेज डिवाइस, सॉफ्टवेयर आदि खरीदने के लिए पूंजी निवेश करना, ताकि कार्यस्थल की लागत में सुधार हो सके.
- वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना के लिए.
- सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए
कंपनी का कामकाज
Identical Brains Studios Ltd लिमिटेड की स्थापना 2019 में हुई थी. यह कंपनी कंप्यूटर ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स (VFX) सेवाएं देती हैं. साथ ही कंपनी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है, जिनमें फिल्में, वेब सीरीज, टीवी सीरियल, डॉक्यूमेंट्रीज़ और विज्ञापन शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें
Latest Stories
शेयर बाजार में धोखाधड़ी पर SEBI की कार्रवाई, GG Engineering के स्टॉक हेरफेर से जुड़े 4 लोगों पर लगाया ₹50 लाख का जुर्माना
भारती एयरटेल से बजाज फिनसर्व तक, 2025 में इन स्टॉक्स में प्रमोटरों की भारी बिकवाली; जानें कितनी कम हुई हिस्सेदारी
नवंबर में मिडकैप शेयरों से म्यूचुअल फंड्स का बड़ा एग्जिट, इन 9 स्टॉक्स से 6 फंड हाउस हुए बाहर; जानें कौन हैं शामिल
