इस मल्टीबैगर स्टॉक ने मचाया तहलका, रॉकेट हुए शेयर, 3000 करोड़ के फंड जुटाने का प्लान, 22 अगस्त पर नजर
दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी gmr power के शेयरों में 20 अगस्त को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयरों में ये तेजी कंपनी की होने वाली बोर्ड मीटिंग से पहले देखने को मिली. निवेशकों की नजर इसमें होने वाली कई अहम मुद्दों पर है. अभी तक इसके शेयरों ने धांसू रिटर्न दिया है.
GMR Power and Urban Infra share price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड इन-दिनों सुर्खियों में है. इसके शेयरों ने बुधवार को बाजार में तहलका मचा दिया. यह 3.66% तक उछल गए. कंपनी के शेयरों में ये तेजी बोर्ड मीटिंग से पहले देखने को मिली. शेयर जबरदस्त उछाल के साथ 121.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 117.50 रुपये से ज्यादा है.
22 अगस्त है खास
कंपनी की 22 अगस्त 2025 को बोर्ड मीटिंग है, जिसमें 3000 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने की योजना पर विचार होगा. यह फंडिंग एक या अधिक चरणों में हो सकती है. जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) या दूसरे सिक्योरिटीज के जरिए हो सकती है. यह प्रस्ताव शेयरधारकों और नियामक की मंजूरी पर निर्भर होगा. इससे कंपनी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजारों में फायदा मिलेगा.
दिया मल्टीबैगर रिटर्न
GMR Power and Urban Infra के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयर की वर्तमान कीमत 119.55 रुपये है. इसके शेयरों में एक महीने में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. वहीं 3 साल में इसके शेयरों ने 320 फीसदी और 5 साल में 149 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 89.43 रुपये से 36% ऊपर है, और इसका मार्केट कैप 8399 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: एडटेक कंपनी XED का बड़ा दांव, GIFT सिटी से पहली बार भारतीय कंपनी लाएगी IPO, 100 करोड़ जुटाना लक्ष्य
कंपनी का कारोबार
GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा, GMR ग्रुप की सहायक कंपनी है. यह भारत की प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है, जो तीन प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है. इनमें ऊर्जा: कोयला, गैस, हाइड्रो, सोलर और विंड शामिल है. जून 2025 तक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कंपनी में 1.07% हिस्सेदारी है, जो निवेशकों में इसके लिए भरोसा जगाती है. जून 2025 तिमाही में कंपनी को 7.80 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 1,225.15 करोड़ रुपये का मुनाफा था. हालांकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.3% बढ़कर 1,648.45 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.