जुलाई में ये 5 स्टॉक बने म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद, TCS से लेकर Infosys जैसी कंपनियां शामिल; निवेशक रख सकते हैं नजर
जुलाई 2025 में म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद ये पांच स्टॉक्स बने हैं. इसमें TCS और Infosys जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. इन स्टॉक्स को म्यूचुअल फंड्स ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. ऐसे में निवेशक भी इन कंपनियों पर नजर रख सकते हैं और आगे की रणनीति बना सकते हैं. साथ ही यह जानना जरूरी है कि इन कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा है.
Mutual funds top stocks: निवेशकों की नजर अक्सर म्यूचुअल फंड हाउस के निवेश पर रहती है. म्यूचुअल फंड आम तौर पर उन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं, जिनमें बेहतर ग्रोथ की संभावना होती है. ईटी वेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में 5 ऐसी कंपनियां हैं, जिन्हें ज्यादातर म्यूचुअल फंड हाउस ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां हैं जिन्हें ज्यादातर म्यूचुअल फंड्स ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है, साथ ही जानेंगे कि इन कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा है.
Bharti Airtel
Bharti Airtel जुलाई में 269 म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल थी. कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है और बीते एक सप्ताह में इसके शेयर में 2.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.18 फीसदी बढ़कर 1933.30 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले एक महीने में इसके शेयर में मामूली गिरावट आई है. इस दौरान इसका शेयर 0.56 फीसदी गिरा है.
Infosys
जुलाई 2025 में यह स्टॉक 243 म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में था. बीते एक सप्ताह में इसका शेयर 1.58 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, शुक्रवार को इसके शेयर में 0.59 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में इसके शेयर 5.83 फीसदी गिरे हैं.
SBI
जुलाई 2025 में यह स्टॉक 226 म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल था. शुक्रवार को इसका शेयर 1.14 फीसदी गिरकर 816.25 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसमें 2.30 फीसदी की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: बाजार के उतार-चढ़ाव का नहीं हुआ इन 8 शेयरों पर असर, 5 दिन से दे रही लगातार मुनाफा; 10% तक उछले शेयर
TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भारत की एक प्रमुख आईटी कंपनी है. जुलाई 2025 में यह स्टॉक 155 म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल था. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, शुक्रवार को इसका शेयर 1.57 फीसदी गिरकर 3054 रुपये पर पहुंच गया.
Hindalco
जुलाई 2025 में यह स्टॉक 126 म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल था. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 0.38 फीसदी की तेजी आई है, वहीं बीते एक महीने में इसका शेयर 0.81 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, शुक्रवार को इसका शेयर 0.44 फीसदी गिरकर 704.20 रुपये पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.