दमदार तिमाही रिजल्ट, कीमत 225 रुपये, शेयर में तेजी अब मिलेगा डिविडेंड

Nalco ने बीते दिन तिमाही नतीजे जारी किए जिसके बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है. दरअसल इस शेयर ने अपने तिमाही नतीजों से सभी को चौंका दिया है. आज इसके शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nalco ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

इन दिनों तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. आए दिन कंपनियों के तिमाही परिणाम आ रहे हैं. जिससे शेयरों में रॉकेट बनते और धराशायी होते दिख रहे हैं. आज एक शेयर की चर्चा काफी तेज है. दरअसल इस शेयर ने अपने तिमाही नतीजों से सभी को चौंका दिया है. इस शेयर का नाम National Aluminium Company Ltd है. आज इसके शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैसा रहा तिमाही रिजल्ट?

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (Nalco) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में पांच गुना बढ़कर 1,045.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 187.35 करोड़ रुपये था. कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी. इसके अलावा EBITDA मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 38.7 फीसदी हो गया है.

क्या चल रहा शेयरों का भाव?

Nalco के शेयर फिलहाल ( खबर लिखते वक्त तक ) 225 रुपये के भाव पर चल रहा है. शेयर में आज 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इस शेयर में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है. एक हफ्ते में शेयर लगभग 8 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. लेकिन एक साल में इस शेयर ने 140 फीसदी की मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 400 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. एक साल के टाइमफ्रेम में शेयर ने 90.10 रुपये का लो और 247.99 रुपये का हाई लगाया था.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

कैसा है कंपनी का फंडामेंटल

अगर Nalco का फंडामेंटल देखें तो शेयर का मार्केट कैप (आज की तारीख तक) 40,369 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से कंपनी लार्ज कैप है. इसका पीई रेशियो 18 है. हालांकि इंडस्ट्री पीई 18.24 है. इस पर कर्ज ना के बराबर है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE) 17.81 फीसदी है. इसका बुक वैल्यू 78.34 है. इसका अर्थ हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 2.81 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में रॉकेट बने ये 5 शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!

किन लेवल्स पर रखें निगाह?

शेयर में अभी Ascending Triangle Pattern दिख रहा है. मतलब शेयर में बुलिश पैटर्न नजर आता है. Nalco के शेयर अभी ( खबर लिखने वक्त तक ) 20 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर निकलने को कोशिश कर रहा है. अगर शेयर इस लेवल्स को तोड़ता है तो अपने मजबूत सपोर्ट 219-220 रुपये के भाव पर जाता दिख सकता है. वहीं इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ( RSI ) ओवरसोल्ड जोन में है. लेकिन शेयर अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर निकलता है तो 235 रुपये के भाव तक जाता दिख सकता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.