इस स्टॉक ने 5 साल में दिया 1,200 फीसदी का रिटर्न, अब बंटने जा रहा है शेयर
Nava Limited ने बीते 5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का जोरदार मुनाफा देने के बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. आइए पूरी बात आपको बताते हैं.
आज जिस शेयर की बात करेंगे उसने 5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अब इस शेयर ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. जिसके बाद इसकी चर्चा शेयर बाजार के गलियारे में तेज हो गई है. इस शेयर का नाम Nava Ltd है.
आइए आपको पूरी बात इत्मिनान से बताते हैं.
कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट
Nava Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसके जरिए एक शेयर को 2 शेयर में विभाजन किया जाएगा. फिलहाल इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है जो स्टॉक स्प्लिट के बाद 1 रुपये हो जाएगी. इस कदम से इसके शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. साथ ही कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट जल्द ही तय की जाएगी और इसकी घोषणा एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए की जाएगी.
Nava Limited के शेयरों का परफॉर्मेंस
Nava Limited के शेयरों का भाव 897.30 रुपये चल रहा है. बाजार की इस भारी गिरावट में शेयर बीते एक महीने में 13 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. वहीं एक हफ्ते में 9 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि इसने 1 साल में 125 फीसदी का मुनाफा दिया है. 5 साल के लंबे अवधि में 1,200 फीसदी से ज्यादा ताबड़तोड़ मुनाफा दिया है.
कंपनी का फंडामेंटल
- कंपनी का मार्केट कैप 13,045 करोड़ रुपये है.
- इसका पीई रेशियो 11.43 है.
- इसका फेस वैल्यू 2 रुपये है.
- कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
- इसका अर्निंग पर शेयर 78.64 है.
क्या करती है कंपनी?
Nava Bharat Ventures Ltd की स्थापना 1972 में एक भारतीय फेरो एलॉयज निर्माता के रूप में हुई थी. आज यह एक मल्टीनेश्नल कंपनी बन चुकी है, जो भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में काम कर रही है. कंपनी के व्यवसाय में धातु निर्माण, पावर प्रोडक्शन, माइनिंग (खनन), कृषि व्यवसाय और हेल्थकेयर शामिल हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
5 साल में ₹1000 बना ₹21000! इस डिफेंस स्टॉक का बढ़ता दबदबा, सरकारी ऑर्डर मिलते ही 5% उछला भाव
Closing Bell: सेंसेक्स 367 अंक गिरकर और निफ्टी 26050 से नीचे बंद, फाइनेंशियल और IT शेयर टूटे
Adani Road Ltd. का बड़ा भरोसा! गंगा पथ प्रोजेक्ट में इस स्मॉलकैप कंपनी को ₹3,400 करोड़ का दिया काम, शेयर में उछाल
