₹1.20 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक वाली कंपनी को मिले तीन नए कॉन्ट्रैक्ट, कुल वैल्यू 657300000 करोड़
NBCC (इंडिया) लिमिटेड को तीन नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 65.73 करोड़ रुपये है. ये सभी प्रोजेक्ट्स देश के भीतर ही हैं. यह कंपनी मुख्य रूप से सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए मैनेजमेंट और कंसल्टेंसी सेवाएं देती है. इसमें रिहायशी और कमर्शियल बिल्डिंग्स, सरकारी कॉलोनियों का रिडवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसी योजनाएं शामिल हैं.

NBCC (India) का शेयर एक बार फिर से निवेशकों के रडार पर आ गया है. शेयर एक साल के निचले स्तर से 65 फीसदी चढ़ चुका है. इस सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को तीन नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 65.73 करोड़ रुपये है. ये सभी प्रोजेक्ट्स देश के भीतर ही हैं और इनमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम शामिल हैं. इसका ऑर्डर बुक 1,20,530 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
नए प्रोजेक्ट्स की डिटेल

राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी
वैल्यू: 43.90 करोड़ रुपये
नवोदय विद्यालय समिति, भुवनेश्वर (ओडिशा)
वैल्यू: 6.42 करोड़ रुपये
नवोदय विद्यालय समिति, ओडिशा
वैल्यू: 15.41 करोड़ रुपये
कंपनी की प्रोफाइल
NBCC (इंडिया) लिमिटेड की शुरुआत साल 1960 में हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए मैनेजमेंट और कंसल्टेंसी सर्विस देती है. इसमें रिहायशी और कमर्शियल बिल्डिंग्स, सरकारी कॉलोनियों का रिडवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसी योजनाएं शामिल हैं. कंपनी का काम सिर्फ बिल्डिंग बनाना ही नहीं है, बल्कि यह EPC मॉडल (Engineering, Procurement & Construction) पर भी काम करती है, जिसमें प्रोजेक्ट की प्लानिंग से लेकर उसकी रिपोर्ट, सामान की खरीदी, निर्माण, शुरू करना और हैंडओवर करना शामिल है.
सालाना नतीजे (FY25)
- नेट सेल्स: 12,039 करोड़ रुपये (15 फीसदी की ग्रोथ)
- नेट प्रॉफिट: 557 करोड़ रुपये (35 फीसदी की ग्रोथ)
ऑर्डर बुक कितना है?
31 मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 1,20,530 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इससे साफ-साफ पता चलता है कि कंपनी के पास खूब सारा ऑर्डर है.
इसे भी पढ़ें- ₹1 से कम के शेयर का बड़ा धमाका! एक साथ आए दो बड़े अपडेट, 200 करोड़ से करेगा बड़ा कमाल?
NBCC के शेयरों का हाल
- 4 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 117.51 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
- एक साल में 2.77 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है.
- वहीं, 5 साल में 619 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 70.80 रुपये का लो और 139.83 रुपये का हाई बनाया है.
- इसका मार्केट कैप 31,725 करोड़ रुपये है.
- इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
- म्यूचुअल फंड की इसमें हिस्सेदारी 3.41 फीसदी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?

भाव 20 रुपये से भी कम, एक खबर के बाद आई 19% की दमदार रैली, जानें क्या है कारण

Closing Bell: निफ्टी 25450 पर, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर बंद; IT-ऑयल & गैस और रियल्टी के शेयर चढ़े
