निफ्टी ऑटो में भारी बिकवाली, Mahindra & Mahindra के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटे
आज बाजार में सबसे ज्यादा निफ्टी ऑटो दबाव में नजर आ रहा है. निफ्टी फिलहाल 1.68 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी ऑटो में शामिल Mahindra & Mahindra की सबसे ज्यादा पिटाई होते दिख रहा है.

आज शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से भारी बिकवाली देखी जा रही है. बुल्स और बेयर्स के तनातनी के बीच बेयर्स हावी होते नजर आ रहे हैं. आज बाजार में सबसे ज्यादा निफ्टी ऑटो दबाव में नजर आ रहा है. निफ्टी फिलहाल 1.68 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी ऑटो में शामिल Mahindra & Mahindra की सबसे ज्यादा पिटाई होते दिख रहा है. आइए आपको निफ्टी ऑटो में शामिल कुछ चुनिंदा शेयरों का हाल जानते हैं.
शेयर का नाम | गिरावट( फीसदी में ) |
बजाज ऑटो | 1.68 |
आइसर मोटर | 0.91 |
मारुति | 1.27 |
अशोक लेलैंड | 1.13 |
टाटा मोटर्स | 1.55 |
टीवीएस मोटर | 2.44 |
हीरो मोटोकॉर्प | 1.92 |
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा | 3.15 |
Mahindra & Mahindra के शेयर 3 फीसदी से भी ज्यादा टूटे
आज बाजार के गिरावट का असर निफ्टी के ऑटो सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में भी लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 3,074 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में बीते एक हफ्ते में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. वहीं इस शेयर ने एक साल में 95 फीसदी का मुनाफा दिया है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

भारत-पाक तनाव से डिफेंस शेयर बने रॉकेट, 7% तक उछले; BDL, l&t और पारस समेत इन स्टॉक्स का दिखा दम

भारत-पाक टेंशन से टूटा बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, सेंसेक्स 80,000 के नीचे आया

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का निवेशकों को तोहफा, देगी 1100 फीसदी डिविडेंड, रखें स्टॉक्स पर नजर!
