Nifty Rejig: Max Health और IndiGo की हो सकती है एंट्री, IndusInd Bank और Hero Moto की विदाई संभव
NSE के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty में कल बड़ा बदलाव हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंडेक्स में Max Healthcare और IndiGo शामिल हो सकते हैं, जबकि IndusInd Bank और Hero Moto बाहर होंगे. इस बदलाव से ETFs और म्यूचुअल फंड्स में बड़े फंड फ्लो का असर दिखेगा.
भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े एक्सचेंज NSE के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty में बड़े बदलाव होने वाले हैं. इस इंडेक्स में शामिल कुछ स्टॉक्स जहां बाहर हो सकते हैं. वहीं, कुछ नए स्टॉक्स को इंडेक्स में एंट्री मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस Nuvama Alternative की रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी की इस इस रिबैलेंसिंग में Max Healthcare और IndiGo (InterGlobe Aviation) को बेंचमार्क इंडेक्स में जगह मिलने की संभावना है, जबकि IndusInd Bank और Hero MotoCorp को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.
ब्रोकरेज अनुमानों के मुताबिक अगर Max Healthcare और IndiGo इंडेक्स में शामिल होते हैं, इससे इंडेक्स में 100 करोड़ डॉलर का इनफ्लो देखने को मिलेगा. जबकि, IndusInd Bank से करीब 23 करोड़ और Hero Moto से लगभग 60 करोड़ का डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है.
कब से लागू होंगे बदलाव?
NSE इंडेक्स सब-कमेटी 22 अगस्त को इस पर अंतिम फैसला लेगी. बदलावों पर 29 सितंबर, 2025 से अमल किया जाएगा. इस बीच, इंडेक्स को ट्रैक करने वाले ETFs और म्यूचुअल फंड्स अपनी होल्डिंग्स को नए कॉम्पोजिशन के हिसाब से रीबैलेंस करेंगे, जिससे बड़े पैमाने पर फंड फ्लो में बदलाव देखने को मिलेगा.
क्यों अहम है ये रीजिग?
Nifty में हर साल मार्च और सितंबर में रीजिग होता है. इसका आधार पिछले 6 महीने का फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन होता है. यही वजह है कि इसमें शामिल या बाहर होने वाली कंपनियों पर निवेशकों की नजर टिकी रहती है.
मार्च 2025 की पिछली रिबैलेंसिंग में Zomato और Jio Financial Services को Nifty में शामिल किया गया था, जबकि BPCL और Britannia बाहर हुए थे.
निवेशकों के लिए क्या मायने?
Nifty से किसी कंपनी का बाहर होना उसके स्टॉक प्राइस पर दबाव डाल सकता है, जबकि इंडेक्स में शामिल होने वाली कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट-टर्म रैली देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंडेक्स-ट्रैकिंग ETFs और म्यूचुअल फंड्स को नए स्टॉक्स में बड़ी खरीदारी करनी होती है. ऐसे में कल का फैसला निवेशकों के लिए अहम होने वाला है. अगर अनुमान सही साबित होते हैं, तो हेल्थकेयर और एविएशन सेक्टर के शेयर इंडेक्स में जगह बना सकते हैं, वहीं बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के दो बड़े नाम बाहर हो जाएंगे.