ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर
सोमवार को Kaynes Technology का शेयर कमजोरी के साथ 4197.5 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. इंट्राडे में शेयर करीब 1.59 प्रतिशत नीचे रहा. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 10.26 प्रतिशत की तेजी आई है, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 41.13 प्रतिशत और सालाना आधार पर करीब 37.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. 15 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 28105.24 करोड़ रुपये है.
Kaynes Technology India के शेयर भयंकर बिकवाली के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई, जिसका असर शेयर की कीमत पर साफ नजर आया. दिसंबर में भी शेयर पर दबाव बना हुआ है. नवंबर के दौरान Kaynes Technology के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली. अक्टूबर में शेयर 7500 रुपये के करीब के स्तर पर था, जो नवंबर में करीब 18 प्रतिशत टूटकर 5490 रुपये के आसपास आ गया. इसके बाद दिसंबर में अब तक शेयर में और करीब 24 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. सोमवार को यही शेयर 3800 रुपये के स्तर पर आ गया.
नवंबर में म्यूचुअल फंड्स की बड़ी बिक्री
Nuvama के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड्स ने Kaynes Technology के करीब 500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. यह संख्या लगभग 10 लाख शेयरों के बराबर है. नवंबर के अंत तक म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर करीब 1.2 करोड़ शेयर रह गई, जबकि अक्टूबर के अंत में यह करीब 1.3 करोड़ शेयर थी.
शेयर में तेज गिरावट
नवंबर के दौरान Kaynes Technology के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली. अक्टूबर में शेयर 7500 रुपये के करीब के स्तर पर था, जो नवंबर में करीब 18 प्रतिशत टूटकर 5490 रुपये के आसपास आ गया. इसके बाद दिसंबर में अब तक शेयर में और करीब 24 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. सोमवार को यही शेयर 3800 रुपये के स्तर पर आ गया.
Elara Securities की राय
Elara Securities का कहना है कि उनका बेस केस यह मानकर चलता है कि कंपनी Q4 FY26 तक अपने कैश फ्लो से जुड़ी दिक्कतों को सुलझा लेगी. ब्रोकरेज के मुताबिक अकाउंटिंग डिस्क्लोजर में असंगतियों के चलते कैश फ्लो को लेकर चिंता और बढ़ी है.
हालांकि Elara का मानना है कि बाजार की प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा रही है, क्योंकि इन मुद्दों का कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ या मार्जिन जैसे फंडामेंटल्स पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ता.
FY26 के लिए गाइडेंस बरकरार
दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद Kaynes Technology ने पूरे साल के लिए अपनी गाइडेंस बरकरार रखी है. कंपनी ने FY26 में 4500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान दिया है, जो H2 FY26 में करीब 64 प्रतिशत सालाना ग्रोथ का संकेत देता है.
इसके साथ ही कंपनी ने FY26 के लिए EBITDA मार्जिन 16 प्रतिशत रहने का अनुमान भी दोहराया है.
आज शेयर का हाल
मंगलवार को Kaynes Technology का शेयर 4197.5 रुपये के आस-पास ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 10.26 प्रतिशत की तेजी आई है, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 41.13 प्रतिशत और सालाना आधार पर करीब 37.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. 15 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 28105.24 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें-DIIs इन 5 शेयरों पर लट्टू, फिर लगाया बड़ा दांव, अलग-अलग सेक्टर की नामी हैं कंपनियां
कंपनी का कारोबार
2008 में स्थापित Kaynes Technology India एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल्स और सॉल्यूशंस के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है. कंपनी ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल, रेलवे, एयरोस्पेस और डिफेंस, मेडिकल और कंज्यूमर IoT जैसे कई सेक्टर्स को सेवाएं देती है. कंपनी के भारत में 9 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और इसकी मौजूदगी देश के 7 राज्यों और दुनिया के 26 देशों में है.
इसे भी पढ़ें- इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.