NSDL में तूफानी तेजी जारी, लगातार चौ‍थे दिन उछला स्‍टॉक, 8 फीसदी चढ़ा, अब 12 अगस्‍त पर नजर

NSDL के शेयरों में लिस्टिंग‍ के बाद से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. चौथे दिन यानी सोमवार को भी इसके शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर ट्रेड कर रहे थे. इसके शेयर 6 अगस्‍त को 10 फीसदी प्र‍ीमियम के साथ लिस्‍ट हुए थे. तो किस वजह से शेयरों में तेजी बनी हुई है, जानिए वजह.

NSDL Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NSDL share price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने हाल के महीनों में शेयर बाजार में सबसे शानदार डेब्यू किया है. 6 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से इसमें तूफानी तेजी जारी है. चौथे ट्रेडिंग सेशन यानी 11 अगस्‍त को भी इसके शेयरों मे ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. इसके स्‍टॉक आज 8 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. जिससे निवेशकों की चांदी हाे रही है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी होने वाली है. ऐसे में निवेशक उम्‍मीद कर रहे हैं कि इससे शेयर और स्‍पीड पकड़ सकते हैं.

सोमवार को NSDL के शेयर 8.41% की तेजी के साथ 1409.60 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. जबकि आज का इंट्रा डे हाई 1425 रुपये दर्ज किया गया है. लिस्टिंग के बाद से अभी तक इसके शेयरों में 58 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त देखने को मिली है. इसके शेयर 6 अगस्‍त को अपने इश्‍यू प्राइस 800 रुपये के मुकाबले 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे. इसके बाद से ही NSDL के शेयर फर्राटा भर रहे हैं.

क्‍यों चढ़ रहें NSDL के शेयर?

विश्लेषकों के मुताबिक NSDL के शेयरों के रॉकेट बनने के पीछे कुछ मुख्य ट्रिगर्स हैं. सबसे अहम वजह है कि इसके IPO को 41 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन मिला, जिसके चलते कई निवेशकों को सेकेंडरी मार्केट में शेयरों में दांव लगाना पड़ा. वहीं दूसरी वजह है कि भारत के दो दिग्‍गज CDSL और NSDL में लीड करते हैं, लेकिन डिपॉजिटरी बिजनेस में NSDL का दबदबा इसे लंबी अवधि की ग्रोथ का दावेदार बनाता है.

क्‍यों खास है 12 अगस्‍त?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) 12 अगस्त, 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग करने वाली है. इस मीटिंग में 30 जून, 2025 को समाप्त हुई तिमाही (Q1 FY26) के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे जारी करेगी और अहम चीजों को मंजूरी दी जाएगी. ऐसे में निवेशकों की नजर एनएसडीएल की बोर्ड मीटिंग पर टिकी हुई है. इसकी वजह से भी वे जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं.

संस्‍थागत निवेशकों की हुई कमाई

यह भी पढ़ें: छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं ये 4 स्‍मॉलकैप स्‍टॉक, फाइनेंशियल दमदार, 6332% तक दिया रिटर्न

अनलिस्‍टेड शेयर खरीदार भी फायदे में

NSDL का आईपीओ लॉन्‍च होने से पहले ही मार्केट में सुर्खियों में था. इसके अनलिस्‍टेड शेयर का भी मार्केट में काफी बज था, लेकिन इसका इश्‍यू प्राइस अनलिस्‍टेड शेयरों के मुकाबले कम तय हुआ था, जिसे अनलिस्‍टेड शेयर खरीदार नुकसान में थे. मगर NSDL के शेयरों में आई तूफानी तेजी के चलते इसके अन‍लिस्‍टेड शेयरों की कीमत प्रीआईपीओ प्राइस 1250 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये पर पहुंच गए हैं. ये कीमत 8 अगस्‍त के डेटा पर आधारित है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.