F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने PNB और MGL समेत 4 शेयरों पर लगाया बैन, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार
NSE F&O Ban List Today: बीते दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी व्यापार नीति पर बढ़ती अनिश्चितता का दबाव भारतीय शेयर बाजार पर नजर आया. आज के कारोबार में फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में कुल चार शेयरों को बैन लिस्ट में डाला गया है.
NSE F&O Ban List Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार, 28 जनवरी के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में बैन शेयरों की लिस्ट अपडेट कर दी है. आज के कारोबार में फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में कुल चार शेयरों को बैन लिस्ट में डाला गया है. ये सभी शेयर मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से अधिक हो गए थे. इसलिए F&O सेगमेंट में ये आज कारोबार नहीं करेंगे, हालांकि, ये कैश मार्गेट में ट्रेड के लिए उपलब्ध रहेंगे. NSE हर रोज F&O में बैन शेयरों की लिस्ट को अपडेट करता है.
इन 4 शेयरों पर लगा बैन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने F&O सेगमेंट आज जिन 4 शेयरों के कारोबार पर बैन लगाया है उनका नाम है इंडियामार्ट इंटरमेश, मणप्पुरम फाइनेंस, महानगर गैस और पंजाब नेशनल बैंक. ये स्टॉक्स आज की बैन लिस्ट में शामिल हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, इन सिक्योरिटीज में डेरिएटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी के लेवल को पार कर चुका है. इसलिए इन स्टॉक्स को आज बैन लिस्ट में डाला गया है.
नई पोजिशन की अनुमति नहीं
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि सभी ग्राहक/सदस्य इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजिशन के जरिए अपनी पोजिशन कम करने के लिए ही ट्रेड करेंगे. ओपन पोजिशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एक्सचेंज बैन पीरियड में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो किसी नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: RVNL या IRFC… किस शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, बजट से पहले कौन भरेगा उड़ान?
निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़
सोमवार, 27 जनवरी को निवेशकों को भारी झटका लगा, क्योंकि अमेरिकी व्यापार नीति पर बढ़ती अनिश्चितता के बीच भारी बिकवाली के चलते 9.28 लाख करोड़ रुपये का मार्केट वेल्थ साफ हो गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,20,654.51 करोड़ रुपये घटकर 4,10,31,199.48 या 4.75 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया. 3,588 शेयरों में गिरावट आई, 532 शेयरों में तेजी आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08 फीसदी गिरकर 75,366.17 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 263.05 अंक गिरकर 22,829.15 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.51 फीसदी और मिड-कैप इंडेक्स में 2.68 फीसदी की गिरावट आई.