RVNL या IRFC… किस शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, बजट से पहले कौन भरेगा उड़ान?
IRFC-RVNL Share: रेलवे के स्टॉक्स में पिछले कुछ महीने में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. उन शेयरों में भी भारी गिरावट आई है, जिन्होंने एक समय पर अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. अब निवेशकों की नजर बजट में होने वाली घोषणाओं पर टिकी है.

IRFC-RVNL Share: देश का बजट एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी. बजट से देश के हर वर्ग ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. सभी वर्गों को उम्मीद है कि सरकार उनके लिए भी कुछ न कुछ ऐलान करेगी. ऐसे ही उम्मीद शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों ने भी लगा रखी है. खासकर रेलवे के शेयरों में निवेश करने वालों की नजरें भारतीय रेलवे से जुड़ी होने वाली घोषणाओं पर है. क्योंकि पिछले कुछ समय में रेलवे स्टॉक्स बुरी तरह से बेपटरी हुए हैं. रेलवे के शेयर 30-40 फीसदी टूट चुके हैं. इसलिए निवेशक बजट में होने वाली घोषणाओं का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें इस बाद की उम्मीद है कि शायद बजट में कुछ रिकवरी साइन मिल जाए, जिससे शेयरों में तेजी आ जाए.
कंसोलिडेशन में स्टॉक
Univest के CEO, प्रणित अरोरा ने रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि अगर आप RVNL को ओवरऑल देखें, तो इस स्टॉक में पिछले तीन में लगभग एक कंसोलिडेशन नजर आया है. यह शेयर लगभग 1-2 फीसदी की रेंज में ही ऊपर-नीचे हुआ है. इसलिए इस स्टॉक अभी कुछ अधिक मूवमेंट नहीं आया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बजट में होने वाली घोषणाओं का ही इंतजार है. हम बजट के जितना नजदीक जाएंगे, तब वहां पर एक मूव देखने को मिल सकता है. स्टॉक अभी कंसोलिडेट कर रहा है. इसलिए यहां से एक उछाल का मौका बन सकता है.
फंडामेंटली मजबूत है कंपनी
कंपनी का फंडामेंटली भी काफी हद तक अच्छा है. चाहे आप ROC उठा ले चाहे आप शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें, यह काफी बेहतर नजर आएगा. हालांकि, कुछ आखिरी तिमाहियों में रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी नहीं रही है. दिसंबर की तिमाही के नतीजे पर भी सभी की नजरें हैं. अगर रेवेन्यू ग्रोथ थोड़ी भी और अच्छी आती है और रेलवे सेक्टर के लिए कुछ घोषणाएं होती हैं, तो स्टॉक में एक अच्छा मूवमेंट आ सकता है.
शुक्रवार को RVNL के शेयर, 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 410.50 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 2.84 फीसदी टूट चुका है. महीने भर में यह स्टॉक 4 फीसदी फिसला है.
IRFC में आ सकती है गिरावट
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने कहा कि स्टॉक में बाइंग क्लाइमेक्स हुआ है, तो फिलहाल तक तो स्टॉक फिलहाल 116 रुपये तक आते हुए दिख रहा है. क्योंकि ऑलटाइम हाई के करेक्शन से 50 फीसदी का यही लेवल आता है. हालांकि, प्री बजट रैली में ये स्टॉक 150-155 रुपये तक जा सकता है, तो निवेशक चाहें तो इस स्टॉक से बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीचे में 116 रुपये का टार्गेट रहेगा.
शुक्रवार को IRFC के शेयर 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 140.68 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. महीने भर में भी यह स्टॉक 4 फीसदी से अधिक टूटा है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकार्ड डेट, साथ आई एक और बड़ी खुशखबरी!

फरवरी में ये 10 शेयर करवा सकते हैं मोटी कमाई! Mirae Asset ने दिए टारगेट प्राइस

इन 4 शेयरों में आएगी रैली या होगी बिकवाली, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड; Niva Bupa, firstcry जैसे नाम शामिल
