ओला इलेक्ट्रिक की बढ़ी मुसीबतें, एक याचिका से शेयर हुए धड़ाम, 7% लुढ़क कर ऑल टाइम लो पर पहुंचा
खराब सर्विस को लेकर पहले से मुसीबतों में घिरी ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किल और बढ़ गई है. ऋणदाता कंपनी Rosmerta Digital Services ने ओला के खिलाफ एक याचिका दायर की है, जिसका असर 17 मार्च को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में देखने को मिला. शेयर बुरी तरह से लुढ़क गए हैं.
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं. खराब सर्विस और साफ्टवेयर समस्या के चलते जहां कंपनी पहले से ही ग्राहकों के निशाने पर है. वहीं अब लोन देने वाली कंपनी भी इसके खिलाफ हो गई है. इसी सिलसिले में Rosmerta Digital Services ने ओला की सब्सिडियरी, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बेंगलुरु में दिवालिया होने की अर्जी दाखिल कर दी. इस याचिक के चलते 17 मार्च यानी सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. शेयर 7 फीसदी से ज्यादा लुढ़कर अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया.
लोन देने वाली कंपनी रॉसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का कहना है कि ओला ने उनके पेमेंट रोक रखे हैं, और अब वो कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करना चाहते हैं. रॉसमेर्टा का दावा है कि ओला ने उनके सर्विसेज के पैसे नहीं चुकाए हैं. हालांकि ओला ने इन आरोपों का खंडन किया है. ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि कंपनी इन दावों को सिरे से खारिज करती है. उनके वकील इसकी पूरी छानबीन कर रहे हैं, और वे अपने हक के लिए हर कदम उठाएंगे. बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के खिलाफ सेक्शन 9 के तहत अर्जी डाली गई है.
बुरी तरह से लुढ़के ओला इलेक्ट्रिक के शेयर
रॉसमेर्टा के दिवालिया याचिका दायर होने की खबर का असर सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में देखने को मिला. 17 मार्च को शेयर बाजार खुलते ही ओला के शेयर 7.12% तक गोता लगा गए और 46.94 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए. दोपहर 12:50 तक ये 7.54% नीचे 46.74 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
कुछ जानकारों का कहना है कि ओला की सेल्स में कमी और प्रोडक्ट की स्वीकार्यता में दिक्कत शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह हो सकती है. ऐसे में ओला को अपनी सेल्स फिर से पटरी पर लानी होगी. EV मार्केट में तेजी का मौका है, लेकिन अगर अब वॉल्यूम नहीं बढ़ा तो प्रोडक्ट को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अभी शेयर में नेगेटिविटी बने रहने के अनुमान है.
यह भी पढ़ें: RailTel से Axtel तक इन 4 कंपनियों ने की डिविडेंड की बौछार, रिकॉर्ड डेट भी तय, जानें किसे मिलेगा फायदा
कैसा है शेयरों का पिछला प्रदर्शन?
2017 में शुरू हुई ओला इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक, व्हीकल्स और उनके पार्ट्स बनाती है. इनमें बैटरी पैक, मोटर और फ्रेम्स आदि शामिल हैं. दिसंबर 2024 तक इसके प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 36.78% थी, लेकिन शेयर का 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 41.57 पर है, ऐसे में ये अभी ओवरसोल्ड की कगार पर है. इसके अलावा, शेयर 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 150-दिन के औसत से नीचे ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 29 Oct: क्या 26000 की दीवार कल होगी पार, पांच फैक्टर रहेंगे हावी, क्या करें ट्रेडर्स?
1840% रिटर्न दे चुके फर्टिलाइजर स्टॉक्स पर रखें नजर, सरकार ने दी ₹38000 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी
₹1.10 करोड़ के फंड रेज अपडेट के बाद दौड़ने लगा ये स्टॉक, आई दमदार तेजी; दे चुका है 18,236% का रिटर्न
